विजय रथ यात्रा :यूपी में चुनाव को लेकर अखिलेश ने शुरू की विजय यात्रा !! Vijay Rath Yatra: Akhilesh started the Vijay Rath Yatra for the elections in UP !!
समाजवादी पार्टी के अध्यछ अखिलेश यादव सियासी माहोल देखने के लिए विजय रथ यात्रा शुरू कर दी है |अखिलेश यादव ने यात्रा शुरू करने से पहले अपने पिता मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया | वही उनके चाचा प्रसपा अध्याछ शिवपाल सिंह यादव ने भी यात्रा का शुभारम्भ कर दिया है |
SSSNEWS.IN |
कहाँ से शुरू हुई रथ यात्रा ,कब तक चलेगी विजय रथ यात्रा
अखिलेश की विजय यात्रा कानपुरके जाजमऊ से शुरू होकर 4 जिलों से होते हुए कानपुर देहात में समाप्त होगी | इस यात्रा में करीब दो दिनों में लगभग 190 किलोमीटर की दुरी तय की जाएगी |इससे पहले भी 2001 और 2016 में भी निकली जा चुकी है 'विजय रथ यात्रा ' |
इस यात्रा का शुभारम्भ कानपुर देहात के खजांची नाथ नाथ ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया |सपा के राष्ट्रीय अध्यछ ने हाथ हिलाकर सभी कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन किया |कार्यकर्ताओं ने भी जोरदार नारेबाजी करते हुए अच्छा समर्थन किया |
ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
\
0 टिप्पणियाँ