लखीमपुर खीरी कांड में 'अंतिम अरदास ' में जुटे आज लाखों किसान :
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को मारे गए 4 किसानों की याद में 'शहीद किसान दिवस 'आज (12 अक्बटूबर,मंगलवार)को आयोजित किया जा रहा है |जिसमें लगभग 2 लाख किसान होंगे शामिल |'अंतिम अरदास' का आयोजन तिकोनिया के साहेबजादा इंटर कॉलेज आयोजित की जा रही है |संयुक्त किसान मोर्चा ने पुरे देश के किसान संगठनों से तथा प्रगतिशील समूहों से प्रार्थना और श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन करके मोमबत्ती की रोशनी चिन्हित करने की अपील की है |
लखीमपुर खीरी : 'अंतिम अरदास 'में बड़ी संख्या में जुटे किसान !!Lakhimpur Kheri: Farmers gather in large numbers in 'Animal Ardas' !! |
राजनीतिक नेता नहीं होंगे मंच में शामिल: बीकेयू -टिकैत के जिलाध्याछ अमनदीप सिंह संधू ने कहा था राजनितिक नेताओं को को मंच में शामिल नहीं किया जायेगा | जबकि ,कई राजनितिक नेता 'अंतिम अरदास ' में होंगे शामिल |इस कार्यक्रम में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा और जयंत चौधरी भी हैं शामिल |
संयुक्त किसान मोर्चा अजय मिश्रा पर कार्यवाही न होने से नाखुश
संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने बयान केजरिए गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं करने पर निराशा व्यक्त की है |संगठन ने कहा है की अजय मिश्रा को बर्खास्त न करना बहुत ही शर्मनाक बात है |इसमें यह भी कहा गया है कि किसान भाजपा नेताओं के पुतलों को जलाकर मनायेंगे 15 अक्टूबर को दशहरा |
0 टिप्पणियाँ