नशे में बर्बाद हो रही यूवा पीढ़ी ||The young generation getting wasted in drunkenness ||

नशा कर रहा है बर्बाद यूवा पीढ़ी :

आज देश के  युवा नशे के आदी हो रहे हैं | पूरे देश में नशे के कारण देश के युवाओं का भविष्य खतरे में है |अगर इसे रोका नहीं  जाता है तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य पूरी तरह से ही बर्बाद हो जाएगी |





युवाओं के भविष्य को नशा दीमक की तरह चाट रहा है धुम्रपान,शराब ,हिरोइन ,गांजा ,चरस व नशीले कैप्सूल जैसे अन्य कई मादक पदार्थों के कारोबार का पूरे देश में जाल सा बिछ गया है | नशीले पदार्थों ने अपनी पकड़ युवाओं में बहुत ही तेजी से बना ली है |नशा समाज के हर हिस्से में बहुत ही तेजी से फैल रहा है खासकर युवापीढ़ी को इसकी लत बहुतही तेजी से लगती जा रही है | यह एक बहुत बड़ा कारण बनता जा रहा है जिसमें इंसानों का अनमोल जीवन समय से पहले ही ख़तम हो रहा है |नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ साथ समाज पर बोझ बन जाता है |
नशे में बर्बाद हो रही यूवा पीढ़ी ||The young generation getting wasted in drunkenness ||



मादक पदार्थ: नशे के लिए समाज में  शराब ,गंजा ,भांग ,अफीम ,जर्दा ,गुटखा ,तम्बाकू सहित चरस ,स्मैक ,कोकीन ,ब्रौन्शुगर जैसे घातक मादक पदार्थों का प्रयोग किया जा रहा है | 


कैसे बचाएं युवाओं को नशे की लत से :परिवार जो होता है , बच्चे वही देख कर सीखते हैं | माता पिता अपने बच्चों पर्क्हस ध्यान दें | मेडिकल में जरुरत है  कोई भी ऐसी दावा बच्चों को न दें जिससे नशा हो |बच्चों और युवाओं को अच्छे बुरे का ज्ञान कराया जाये |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

बाबा तरसेम सिंह की हत्या के कारण।