भुज फिल्म में एक्शन के लिए मेकर ने मोटा बजट खर्च किया है !! Bhuj was shot with 100 kg chili and 60 thousand liters of water !!

Bhuj 100 किलो मिर्च और 60 हजार लीटर पानी के साथ हुई शूटिंग

Bhuj was shot with 100 kg chili and 60 thousand liters of water !! 

आपको बता दे की अजय देवगन की फिल्म भुज में बहुत ही फैंटास्टिक और एक्शन सीन फिल्माए गए है इस फिल्म में एक्शन के लिए मेकर ने मोटा बजट खर्च किया है.

bhuj-was-shot-with-100-kg-chili-and-60
Bhuj was shot with 100 kg chili and 60 thousand liters of water

Bhuj was shot with 100 kg chili and 60 thousand liters of water !! 

आपको बता दें कि सुपरहिट अजय देवगन की नई फिल्म जिसका नाम भुज ''द प्राईड आफ इंडिया'' इन दिनों चर्चा में है इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिला है बताया जा रहा है कि इस फिल्म में नोरा फतेही सोनाक्षी सिन्हा अजय देवगन के साथ-साथ संजय दत्त नजर आ रहे हैं यह फिल्म भारतीय सेना के ऑपरेशन पर आधारित है !!

आपको बता दे फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन भी फिल्माए गए हैं आपको बता दें कि इस फिल्म में एक्शन सींस के लिए मोटा बजट खर्च किया है बताया जा रहा है कि इस फिल्म में एक्शन सीन के लिए 1 दिन का लगभग 50 लाख तक का खर्च किया गया है रिपोर्टों के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि भुज में बड़े पैमाने पर एक्शन सीन शूट किए गए हैं !!

Bhuj was shot with 100 kg chili and 60 thousand liters of water !! 

आपको बता दें कि इस फिल्म में बहुत ही रोमांचक तरीके से एक्शन सीन किए गए हैं इस फिल्म में एक सीन ऐसा है जहां ब्रिज तोड़ने वाले सीन के लिए लगभग 60 हजार लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ एक सीन के लिए 100 किलो मिर्च इस्तेमाल हुई है इस फिल्म की 100 दिनों तक शूटिंग हुई है दर्शक फिल्म रिलीज होने पर जब यह सीन देखेंगे तो वह दांतो तले उंगली दबा लेंगे !!

आपको बता दें कि यह फिल्म भारी भरकम बजट के साथ तैयार हुई है तो वहीं इस फिल्म में कमाई भी अच्छी खासी की है अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राईड आफ इंडिया को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 112 करोड रुपए में खरीदा है !!

Bhuj was shot with 100 kg chili and 60 thousand liters of water !! 


bhuj-was-shot-with-100-kg-chili-and-60
Bhuj was shot with 100 kg chili and 60 thousand liters of water

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की लक्ष्मी बाम्ब को यह फिल्म जबरदस्त टक्कर दे रही है लक्ष्मी बम 125 करोड़ में बिकी थी आपको बता दें कि यह फिल्म 13 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी फिल्म अजय देवगन वायुसेना के ऑफिसर स्क्वायर मीटर विजय पांडे का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं !!

Bhuj was shot with 100 kg chili and 60 thousand liters of water !! 

आपको बता दें कि यह फिल्म असल जिंदगी से प्रेरित है इस कॉटन लीडर विजय कर्णिक का साल 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में अहम रोल दिखाया गया है इस युद्ध में पाकिस्तान ने भुज के विरुद्ध माता-पिता इस देश को 14 दिन में 35 बार हमला बोला था !!

आपको बता दें कि हमले में पाकिस्तान वायुसेना ने 92 बम और 22 रॉकेट दागे थे इन हमलो से एयर फ़ोर्स बेस तबाह हो गया था जिससे के कमांडर उसके गांव की विजय ने भुज के की 300 महिलाओं के साथ मिलकर  एयरस्ट्रिप की मरम्मत की थी ताकि इंडियन आर्मी को लेकर आ रही फ्लाइट लैंडिंग कराई जा सके इसे भारत का ''पर्ल हार्बर मूमेंट'' भी कहा जाता है !!

तो दोस्तों हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!

Bhuj was shot with 100 kg chili and 60 thousand liters of water !! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

नशे की गिरफ्त में युवा बन रहे हैं अपराधी