राजस्थान में बारिश की वजह से चार की मौत एक बच्चा डूबा !! Rajasthan Four killed due to rain !!

राजस्थान में बारिश की वजह से चार की मौत एक बच्चा डूबा

Rajasthan Four killed due to rain !!

राजस्थान के पूर्वी करौली जिले में हो रही भारी बारिश की वजह से ऐसे हालात पैदा हो गए कि यहां 4 लोगों की जान चली गई वही एक बच्चा डूब गया.

rajasthan-four-killed-due-to-rain
Rajasthan Four killed due to rain !!

बता दें कि राजस्थान के कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है वहीं अब बारिश जानलेवा होती नजर आ रही है पूरी राजस्थान में लगातार पानी गिरने की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं वहीं करौली के सपोटरा इलाके में भारी बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिर गई जिसके कारण दीवार के नीचे पिता पुत्री की दबकर मौत हो गई और एक बच्ची पानी में डूब गई !!

बता दें इससे सटे भरतपुर जिले में दीवार गिरने से उसके पास बैठी महिला की मौत हो गई वहीं बूंदी में भी एक मकान ढह जाने से मासूम बच्ची की मौत हो गई और उसके माता पिता गंभीर रूप से घायल हो गए बता दे जबरदस्त बारिश के कारण ओवरफ्लो हुए कली सिल बांध पर 3.5 फीट की चादर चल रही है हालात देखकर प्रशासन की सांसे खुलने लगी हैं वही बात करने करौली की तो करौली में भारी बारिश की वजह से हादसा सपोटरा इलाके में हुआ यहां भारी बारिश बहुत ही ज्यादा ऊपरकोट ढा रही है इस इलाके के भाग्य पूरा गांव में मकान की दीवार गिरने से रामचरण गुर्जर की बेटी निशा गुज्जर की मौत हो गई जबकि निशा का भाई घायल हो गया इसके अलावा 15 वर्षीय बालक की डूबने की खबर आ रही है बता दे इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को मिली और वह वहां मौके पर पहुंच गई अभी वह डूबते हुए बालक को तलाश रही है !!

Rajasthan Four killed due to rain !!

धौलपुर में तूफानी बारिश से बसेड़ी पार्वती नदी में उफान आ गया है वहीं बाड़ी बरेली का रास्ता बंद हो गया है पुलिस ने यहां आवागमन पर रोक लगाकर अलर्ट जारी कर दिया है वहीं भूतेश्वर मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने घाटों पर श्रद्धालुओं को जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है बसेड़ी कस्बे के थाने के सामने नाले में पानी आने से भी ग्रामीण क्षेत्र के करीब 1 दर्जन से अधिक गांव के रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए हैं !!

वही बात करें राजस्थान की तो राजस्थान में लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा गांवों को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है करौली के काली सेल बांध पर 3.5 फीट की चादर चल रही है इसको देखते हुए उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने अलर्ट जारी कर दिया है यह अलर्ट इस बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले गांव बंदा की डोगरी ना तरवाड़ी पूजन का पूरा काउंटी अमरगढ़ भंडारी पुरवा 20 तालाब का गोरे हार निशाना गांव बड़ा खिलाड़ी 18 और बुकना गांव के लिए जारी किया गया है लोगों के घरों से बाहर नहीं निकलने की दी है नसीहत !!

Rajasthan Four killed due to rain !!

आपको बता दें कि भरतपुर जिले में बारिश के कारण दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई है हादसा पर उपकरण के सुंदरावली गांव में हुआ हादसे का शिकार हुई महिला दीवार के पास बैठी थी बूंदी के कपड़े इलाके में मकान ढह जाने से एक पूरा परिवार उसके नीचे दब गया इनमें से मासूम बच्ची की मौत हो गई और उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए !!

ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN इन पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
Rajasthan Four killed due to rain !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)