LPG domestic cylinder become expensive How much did ? महंगा हुआ एलपीजी घरेलु सिलेंडर जाने कितना ?

महंगा हुआ एलपीजी घरेलु सिलेंडर जाने कितना ?

LPG domestic cylinder become expensive How much did ?

देश में फिल्म एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग टेक्स्ट के हिसाब से सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है.

LPG domestic cylinder become expensive How much did ?

LPG domestic cylinder become expensive How much did ?

आपको बता दें कि देश में फिर से एलपीजी गैस के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है वही आपको बता दें कि देश में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कैच होता है उस हिसाब से हर राज्य में अलग-अलग एलपीजी गैस के दामों में बढ़ोतरी हुई है आपको बता दें कि मौजूदा समय में सरकार कुछ ग्राहकों को 1 वर्ष में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है आपको बता दें कि ग्राहक से ज्यादा सिलेंडर लेना चाहते हैं तो उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदना पड़ेगा गैस सिलेंडरों की कीमतें हर महीने बदलती रहती हैं इसकी कीमत और स्थान अंतरराष्ट्रीय बेंच मार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव देते कारक निर्धारित करते हैं !!

बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दामों में की समीक्षा करती रहती हैं वही इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है देश की आईल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25  रूपए का इजाफा किया है वहीं इससे पहले 1 जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रूपए की बढ़ोतरी की गई थी आपको बता दें कि 14.2 किलो वाले सिलेंडर के दाम दिल्ली में 834.50 रूपए से बढ़कर 859.50 रूपए हो गया है कोलकाता में इसके दाम 861 रूपए से बढ़कर 886 रूपए हो गया है मुंबई में यहां 834.50 रूपए से बढ़कर 859.50 रूपए और चेन्नई में 850.50 रूपए से बढ़कर 875.50 रूपए हो गया है !LPG domestic cylinder become expensive How much did ?

बात करें 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की तो 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस की कीमत में 68 रूपए का इजाफा हुआ है दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर का दाम बढ़कर 1618 रुपए हो गया है इसे महीने की शुरुआत में भी 19 किलो ग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रूपए का इजाफा किया गया था हालांकि तब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई थी !!

बता दें कि गैस सिलेंडरों की बड़ी बढ़ती हुई कीमत इंडियन ऑयल की अपनी खुद की वेबसाइट पर नहीं दी गई है लेकिन अगर आप सेंटर बुक कराते हैं तो ग्राहकों से गैस सिलेंडर के लिए बढ़ी हुई कीमत वसूली जा रही है मालूम हो रहा है कि पिछले साल से अब तक एलपीजी गैस ओं की कीमत 265.50 रूपए बढ़ चुकी है वही जनवरी से अब तक इसका दाम 163.50 रूपए बढ़ा है !!

अब हम आपको बताते हैं कि एलपीजी सिलेंडर बुक करवाना है तो आप कैसे करवा सकते हैं इंडियन का एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 84 5495 5555 नंबर पर मिस कॉल करें इसके अतिरिक्त आप व्हाट्सएप के जरिए भी सिलेंडर बुक करा सकते हैं रिफिल टाइप कर आप 7588 8888 24 नंबर पर मैसेज कर दें मैसेज करते ही आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा !!

ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!

LPG domestic cylinder become expensive How much did ?

LPG domestic cylinder become expensive How much did ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)