5 हजार से ज्यादा केस एक दिन में महाराष्ट्र में !! Maharashtra More than 5 thousand cases in a day !!

5 हजार से ज्यादा केस एक दिन में महाराष्ट्र में

Maharashtra More than 5 thousand cases in a day !!

महाराष्ट्र में करोना वायरस के मामले 3 दिन बाद बढ़कर 5 हजार के पार पहुंच गए हैं वहीं सरकार का कहना है कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर काबू में है.

Maharashtra More than 5 thousand cases in a day !!

Maharashtra More than 5 thousand cases in a day !

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार में करो ना वायरस की दूसरी लहर की स्थिति काबू में है सरकार ने राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद यह बात कही कि सरकार का यह बयान ऐसे दिन आया है जब महाराष्ट्र में 3 दिन के बाद एक बार फिर से 1 दिन में 5 हजार से ज्यादा मामला सामने आए हैं !!

महाराष्ट्र में 15 अगस्त को 4797 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे जबकि 16 और 17 अगस्त को कोविड-19 जाने वालों की संख्या कम 74145 और 4408 दर्ज की गई इसके अलावा 15 अगस्त को कोविड-19 के चलते 130 मौतें हुई 16 अगस्त को 100 लोगों ने दम तोड़ दिया और 17 अगस्त को 116 लोगों की मौत हुई बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस की 5132 मामले सामने आए जबकि 158 लोगों ने 24 घंटे में दम तोड़ दिया फिलहाल राज्य में 1 मामलों की संख्या 58 हजार 069 है वहीं अब तक राज्य में कुल 6406345 के सामने आए हैं महाराष्ट्र में कोरोना के चलते जान गंवाने वालों की संख्या एक लाख 47 हजार 413 है !!

बता दें कि महाराष्ट्र की सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नंदुरबार में कोविड-19 का कोई भी नया मरीज नहीं मिला है साथ ही 6 जिलों में नए करो ना मामलों की संख्या 10 से कम रही है 8 जिलों में याद संख्या 100 से कम है बयान में बताया गया कि वर्तमान में फौजी टीवी की रेट 2 पंचायत खींचती है सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में 45 साल से ऊपर के 50 लाभार्थियों को दक्षिण की एक खुराक दी जा चुकी है वहीं 18 45 की उम्र में लोगों में यही आंकड़ा 25 फीस दी है !!

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 15 अगस्त से लोकल ट्रेनों को दोनों वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए खोल दिया गया है हालांकि राज्य में माल खोले जाने के बाद एक बार फिर से बंद किए कर दिए गए हैं दरअसल 13 अगस्त को बीएमएसी ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए चीन की एक पुलिस के कर्मचारियों के साथ माल खोलने की इजाजत दी थी लेकिन 16 अगस्त को राज्य सरकार ने उसमें बदलाव करते हुए दूसरी दूध लेने के बाद 14 दिन पूरे कर चुके कर्मचारियों के साथ ही माल खोलने का आदेश जारी कर दिया था इस आदेश के विरोध में 2 दिनों तक मॉल छोड़ने के बाद फिर से मॉल को ऐसे में बंद करा दिया Maharashtra More than 5 thousand cases in a day !!

ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
Maharashtra More than 5 thousand cases in a day !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)