लखीमपुर 20 तारीख को बंद रहेगा शारदा पुल !! Lakhimpur :Sharda bridge will remain closed on 20th !!

लखीमपुर 20 तारीख को बंद रहेगा शारदा पुल निघासन होकर जाना पड़ेगा लखीमपुर

Lakhimpur :Sharda bridge will remain closed on 20th !!

बता दें कि शारदा पुल 20 अगस्त को आने जाने के लिए बंद रहेगा यह निर्देश डीएम ने जारी किए हैं.

Lakhimpur :Sharda bridge will remain closed on 20th !

लखीमपुर जानकारी के मुताबिक शारदा पुल 20 अगस्त को आवागमन के लिए बंद रहेगा यह निर्देश डीएम ने जारी किए हैं डीएम के निर्देश के बाद एसडीएम डॉ अमरेश कुमार ने बताया कि लखीमपुर जाने वाले लोगों को निघासन होकर जाना पड़ेगा क्योंकि पुल पर आवागमन बंद रहेगा आवागमन बंद होने से भीरा मैलानी जाने वाले लोगों को अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा !!

एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री व्यापार मंडल के महामंत्री अमित महाजन ने 12 अगस्त को मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गड्ढों को लेकर शिकायत की थी जिसको लेकर 13 अगस्त को उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री केशव प्रसाद मौर्या सिरपुर के गड्ढों को लेकर शिकायत की थी !

Lakhimpur :Sharda bridge will remain closed on 20th !

जिसको लेकर 13 अगस्त को अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड निर्माण लोक निर्माण विभाग के द्वारा अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग को अविलंब आवश्यक कार्यवाही करने की गई कार्रवाई के संबंध में अच्छा भेजने के निर्देश दिए थे मामले में ब्राह्मण महासभा ने भी ज्ञापन सौंपा था एसडीएम डॉ रमेश कुमार ने बताया कि पुल से मैलानी तक निर्माण कराने की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है !!


Lakhimpur :Sharda bridge will remain closed on 20th !


आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में शारदा पुल 20 अगस्त 2021 को बंद रहेगा इस पर लोगों का आना जाना उस दिन नहीं होगा यह निर्देश लखीमपुर जिला खीरी के डीएम श्री अरविंद चौरसिया ने जारी किए हैं लखीमपुर खीरी के डीएम के निर्देश के बाद एसडीएम डॉ अमरेश कुमार ने यह बताया कि लखीमपुर जाने वाले लोगों को निघासन होकर जाना पड़ेगा क्योंकि शारदा पुल पर 20 तारीख को आवागमन बंद रहेगा बता दें कि भीरा मैलानी जाने वाले लोगों को अच्छी खाती दिक्कतों का सामना 20 अगस्त को करना पड़ेगा !!

ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
Lakhimpur :Sharda bridge will remain closed on 20th !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)