ING vs ENG पहले टेस्ट में केएल राहुल की दमदार हुई वापसी
ING vs ENG :KL Rahul makes a strong comeback !!
ING vs ENG केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट मैच में दमदार वापसी करते हुए 84 रन बनाए हैं.
ING vs ENG :KL Rahul makes a strong comeback !! |
ING vs ENG :KL Rahul makes a strong comeback !!
बता दें कि केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए राहुल को इस टेस्ट में मयंक अग्रवाल के चोटिल होने की वजह से रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया उनके इस प्रदर्शन से वीरेंद्र सहवाग काफी खुश हैं !!
बता दें कि पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि राहुल के शॉट सिलेक्शन के कारण यह सुधार हुआ है यह सबसे अहम बात है कि अगर आप अपना शॉर्ट सिलेक्शन अच्छा रहता है तो प्रदर्शन अपने आप निकल जाता है विराट कोहली के प्रदर्शन में भी इतनी निरंतरता इसलिए है क्योंकि उनका सिलेक्शन भी अच्छा है !!
ING vs ENG :KL Rahul makes a strong comeback !!
कोहली को पता होता है कि उन्हें कौन सा खेल खेलना हैं और कौन सा नहीं वे शतक बनाने के बाद भी इसी अंदाज में ही बल्लेबाजी करते हैं बता दें कि इस पोस्ट पर बातचीत करते हुए कहा कि टेस्ट में वापसी के लिए दो तरह के होते हैं आप या तो राहुल द्रविड़ की स्टाइल में वापसी कर सकते हैं जहां आप बिल्कुल शार्ट नहीं खेलते हैं और पूरी तरह रक्षात्मक बल्लेबाजी करते हैं या फिर आप सहवाग के अंदाज में खेले बल्लेबाजों की दोनों ही स्टाइल मुश्किल है इसलिए आपको रास्ता खुद चुनना होगा कि आप किस चीज में बेहतर है !!
आपको बता दें कि केएल राहुल ने नाटक एवं टेस्ट की पहली पारी में 214 गेंद में 84 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरे में उन्होंने 26 रन ही बनाए थे उनकी इस पारी के बाद मयंक अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है चोटिल सुमन दिल की जगह ऐसी उम्मीद थी कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पारी की शुरुआत करेंगे लेकिन नॉटिंघम टेस्ट से ठीक पहले प्रैक्टिस सेक्शन में होने की सूरत में राहुल को ओपनिंग का मौका मिला और उन्होंने 84 रन की पारी खेल ना सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में वापसी की बल्कि मयंक के दूसरे बल्लेबाजों के लिए आगे की राह मुश्किल कर दी है !!
ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN इन पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
ING vs ENG :KL Rahul makes a strong comeback !!
0 टिप्पणियाँ