Facebook:प्यार में धोखा खाए युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर किया सुसाइड
Facebook par live hokar kiya suicide !!
महाराष्ट्र के ठाणे में एक युवक ने प्रेम कदर ठुकराए जाने से फेसबुक पर लाइव होकर आत्महत्या(Suicide)कर ली.
Facebook par live hokar kiya suicide !! |
Facebook par live hokar kiya suicide !!
बता दें कि एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण (पश्चिम) का रहने वाला अंकुश पवार ने 3 साल तक प्रेमिका के साथ प्रेम करता रहा और जब प्रेमिका के सामने उसने शादी का प्रस्ताव रखा तो लड़की ने उसे के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया इसके बाद अंकुश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली !!
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के थाने से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है यह एक युवक ने प्रेमिका द्वारा ठुकराए जाने के बाद आत्महत्या कर ली आत्महत्या से पहले युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक लाइव हुआ था और अपने बारे में जानकारी दी थी पुलिस ने शनिवार को घटना से संबंधित यह जानकारी दी !!
Facebook par live hokar kiya suicide !!
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंकुश एक अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में काम करता था उसे सुसाइड को लेकर फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग की और कहा कि वह 3 साल से एक लड़की के साथ रिश्ते में था वह उसे बेहद प्यार करता था लेकिन जब उसने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने मेरे प्रस्ताव को ठुकरा दिया उसने कहा कि उसने अपने बचत के पैसे भी उसे दे दिए थे !!
अधिकारी ने यही बताया कि दोनों के बीच कई मुद्दों पर अक्सर झगड़ा होता था और बृहस्पति वार को तीखी बहस के दौरान महिला ने कथित तौर पर उसे मरने के लिए कहा जिसके बाद उसने गुस्से में आकर आत्महत्या(Suicide)कर ली उन्होंने कहा कि एमएफसी पुलिस ने दुर्घटना हुई मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है आपको बता दें कि यह घटना महाराष्ट्र के कल्याण (पश्चिम) से निकल कर आ रही है
ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN इन पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
Facebook par live hokar kiya suicide !!
0 टिप्पणियाँ