यूपी में बनेंगे ड्रोन दो बड़ी कंपनियां कर रही 582 करोड रुपए का निवेश !! Uttar Pradesh :Drones will be made in UP !!

यूपी में बनेंगे ड्रोन दो बड़ी कंपनियां कर रही 582 करोड रुपए का निवेश

Uttar Pradesh :Drones will be made in UP !!

यूपी के डिफेंस कॉरिडोर में यूएंकोर रिसर्च लैब एलएलपी कंपनी को और एलन एंड अल्वन प्राइवेट लिमिटेड ने ड्रोन बनाने के लिए अलीगढ़ में किया फैक्ट्री का निर्माण.

uttar-pradesh-drones-will-be-made
Uttar Pradesh :Drones will be made in UP !!

आप बता दें कि ड्रोन आज के समय की जरूरत बनती जा रही है जैसे जैसे यह दुनिया टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे टेक्नोलॉजी ही हमारे लिए सब कुछ बनती जा रही है !!Uttar Pradesh :Drones will be made in UP !!

आपको बता दें कि सेना से लेकर दूसरे सरकारी और निजी काम में काफी इस्तेमाल किए जाने लगे हैं ड्रोन कि इसी बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर में दो कंपनियों ने ड्रोन का निर्माण करने के लिए पहल की है करीब 581 करोड़ रुपए का निवेश कर यह कंपनियां सेना के लिए ड्रोन का निर्माण करेंगे इन दोनों कंपनियों को अलीगढ़ में ड्रोन की फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है !!

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनवरी 2018 में इन्वेस्ट समिट के दौरान यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी जिसके तहत प्रदेश सरकार ने लखनऊ चित्रकूट कानपुर आगरा झांसी और अलीगढ़ नोट में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है फरवरी 2020 को लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो के दौरान रक्षा उत्पाद से जुड़ी देशी और विदेशी कंपनियों के कार्य डोर में निवेश के लिए 50000 करोड़ के एमओयू किए थे सबसे अधिक एमओयू अलीगढ़ में खैर रोड पर अंडेला में बनाए जा रहे हैं !!

डिफेंस कॉरिडोर में निवेश की पहल करने वाली इन कंपनियों को राज्य में जमीन पाने आदि में किसी तरह की कोई दिक्कत ना होने पाए इसके निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए मुख्यमंत्री के इस प्रयास के बाद लखनऊ रोड में कंपनियों के निवेश करने में रुचि दिखाई है !!Uttar Pradesh :Drones will be made in UP !!

आपको बता दें कि नित्य क्रिएशन इंडिया, पीबीएम इनसोलेशन प्रालि, दीप एक्सप्लोर इन सीमेंट ट्राली बिलीव इन, डिफेंस ट्राली एडवांस फायर एंड सेफ्टी ट्रैक, ट्रैक ऑटो डायनेमिक क्रिसमस एनर्जी एक्सपोर्ट P2 लाजीटेक तथा कोबरा इंडस्ट्रीज को भी फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है जल्दी उक्त कंपनियां अपनी फैक्ट्री लगाने की कार्यवाही शुरू करेगी ए पीड़ा के अधिकारियों का कहना है कि अलीगढ़ नोट में जमीन आवंटन का काम पूरा कर लिया गया है जल्द ही वहां फैक्ट्री का निर्माण कार्य व कंपनियां शुरू करेंगे जिन्हें जमीन मिल गई है रोड बनाने के बाबत दो कंपनियों द्वारा ही पहल देश में यूपी के डिफेंस कॉरिडोर नई पहचान देंगी यह दवा डिफेंस सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञ कर रहे हैं !!

ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
Uttar Pradesh :Drones will be made in UP !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)