यूपी में टोल प्लाजा पर 287 करोड रुपए का हुआ फर्जीवाड़ा
UP Rs 287 crore fraud at toll plaza !!
बता दें कि यूपी के 29 जिलों में टोल प्लाजा पर हुआ 287 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा कंपनियों के खिलाफ 29 शहरों में करीब 70 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं.
UP Rs 287 crore fraud at toll plaza !! |
UP Rs 287 crore fraud at toll plaza !
आपको बता दें कि यूपी में 29 जिलों में हुए हैं टोल प्लाजा से 287 करोड रुपए का फर्जीवाड़ा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई के टोल प्लाजा चलाने वाली कंपनियों ने बड़ा फर्जीवाड़ा किया है करोड़ों रुपए का या फर्जीवाड़ा यूपी के 29 जिलों में हुआ है कंपनियों ने स्टांप ड्यूटी की चोरी कर यूपी सरकार यूपी गवर्नमेंट को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है यूपी विधानसभा में सरकार ने यह जानकारी दी है !!
सरकार ने जांच के बाद कंपनियों से फर्जीवाड़े की रकम ब्याज के साथ वसूली शुरू कर दी है कंपनियों को नोटिस जारी किए गए हैं राज अधिनियम के तहत रकम की वसूली की जा रही है कंपनियों के खिलाफ शहरों में करीब 70 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं वहीं अलीगढ़ में 56 करोड़ की सबसे बड़ी चोरी की गई है UP Rs 287 crore fraud at toll plaza !!
आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक एन एच आई हाईवे तैयार कर उस पर टोल भी लगाती है टोल की वसूली के लिए एनएच एआई द्वारा प्राइवेट कंपनियों को ठेका देती है जब एनएचएआई प्राइवेट कंपनियों से करार करती हैं तो रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराने के लिए स्थान भी लगाए जाते हैं एग्रीमेंट के दौरान ही कंपनियों ने जितने की स्टांप ड्यूटी बनती है उतने स्टांप नहीं लगाए इसका सीधा नुकसान यूपी सरकार को हुआ क्योंकि सभी टोल प्लाजा यूपी के शहरों में थे UP Rs 287 crore fraud at toll plaza !!
आपको बता दें कि विधानसभा में रखी गई शहरों की सूची में अलीगढ़ सबसे एक नंबर पर है जहां पर 56 करोड़ रुपए के स्टांप की चोरी की गई है वहीं भदोही 1.40 करोड़, रायबरेली 1.36 करोड़, देवरिया 7.65 करोड़, अयोध्या 42 करोड़, मुरादाबाद 25.54 करोड़, लखनऊ 18.63 करोड़, ललितपुर 7 करोड, हाथरस 4.99 करोड, गोरखपुर 12.94 करोड, वाराणसी 6.79 करोड, कुशीनगर 12.59 करोड, बहराइच 17 करोड, अंबेडकरनगर 21 करोड, हापुड़ 2.24 करोड़, कानपुर देहात 3.67 करोड, अमरोहा 7.69 करोड, बाराबंकी 27 करोड, फिरोजाबाद 10.56 करोड, बस्ती 23 करोड़, मेरठ 25 करोड और फिरोजाबाद मे 10.56 करोड़ की चोरी की गई है !!
ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
UP Rs 287 crore fraud at toll plaza !!
0 टिप्पणियाँ