लखीमपुर में 100 करोड़ रुपए ऋण बांटे जाने का लक्ष्य !! Lakhimpur Target of disbursement of Rs 100 crore loan !!

लखीमपुर में 100 करोड़ रुपए ऋण बांटे जाने का लक्ष्य

Lakhimpur Target of disbursement of Rs 100 crore loan !!

अब लखीमपुर खीरी में मेगा क्रेडिट कैंप का वंदन गार्डन में आज से होगा आयोजन 100 करोड़ के ऋण बांटे जाने का लक्ष्य.

Lakhimpur Target of disbursement of Rs 100 crore loan !!
Lakhimpur Target of disbursement of Rs 100 crore loan !!

Lakhimpur Target of disbursement of Rs 100 crore loan !!

बता दें कि लखीमपुर खीरी में डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक करें उन्होंने कहा कि विभिन्न रोजगार परियोजनाओं की लंबित रण पर पत्रावलीयों का समय से निस्तारण कर लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें बैंकों द्वारा जो भी ऋण पत्र वालिया बिना किसी ठोस कारण के स्वीकृत की गई हैं उन पर पुनः विचार करते हुए समय से उनका निस्तारण सुनिश्चित करें !!!

बता दें कि कलेक्ट्रेट सभागार मीडियम ने कहा कि पीएम सुनिधि योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है सभी बैंक समय से ऋण पत्र वलियों को स्वीकृत एवं वितरित करें जनपद कारण समानुपात वार्षिक ऋण योजना 2021-22 की समीक्षा पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना सीएम युवा स्वरोजगार योजना ओडीओपी योजना पीएम निधि योजना पीएम मुद्रा ऋण योजना स्टैंड अप इंडिया योजना एवं सभी रोजगार परियोजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार समेत मेगा क्रेडिट कैंप की विस्तृत चर्चा हुई !!

Lakhimpur Target of disbursement of Rs 100 crore loan !!

आपको बता दें अगली जिला प्रबंधन बीएस राणा ने बैंकों का ऋण जमा अनुपात व व्यवसाय वार्षिक ऋण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020 21 की उपलब्धि बताया कि 11 अगस्त को मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन वंदन गार्डन में होगा इस कैंप में सरकार प्रायोजित विभिन्न रोजगार परक योजनाओं के जरिए ऋण स्वीकृत के साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे बैठक में एसडीएम परियोजना अधिकारी ढूंढा पूजा यादव उपायुक्त उद्योग संजय सिंह सहित अन्य अधिकारियों बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद रहे लोगों को मिला 100 करोड रुपए ऋण देने का लक्ष्य !!

Lakhimpur Target of disbursement of Rs 100 crore loan !!

बता दें कि स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लीकेज प्रदान किया जाएगा कैम्प में जनपद को 100 करोड़ रुपए का आदान प्रदान किया जाना निर्धारित है जिसमें इंडियन बैंक 15 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा 8 करोड़, बैंक ऑफ इंडिया 6 करोड़, सेंट्रल बैंक 3 करोड़, इंडियन ओवरसीज बैंक दो करोड़, पंजाब नेशनल बैंक 10 करोड़, केनरा बैंक 5 करोड़, बैंक ऑफ इंडिया 12 करोड़, पंजाब एंड सिंद बैंक 5 करोड़, यूको बैंक दो करोड़, यूनियन बैंक 8 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक तीन करोड़, बैंक ऑफ महाराष्ट्र एक करोड़, एक्सिस बैंक तीन करोड़, आईडीबीआई बैंक एक करोड़, एचडीएफसी 3करोड़, जिला सहकारी बैंक आठ करोड़ व आर्यवत बैंक 15 करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य मिला है !!

ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
Lakhimpur Target of disbursement of Rs 100 crore loan !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)