सोनीपत पिता ने अपनी ही बेटी की ले ली जान
Sonipat father took his own daughter's life !!
हरियाणा के सोनीपत में एक पिता ने अपनी बेटी की जान ले ली वह अपनी बेटी की पसंद की शादी से नाराज था.
Sonipat father took his own daughter's life !!
आपको बता दें कि हरियाणा के सोनीपत में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है बताया जा रहा है कि यहां अपने पिता ही नहीं अपनी बेटी की जान ले ली और फिर शव को नहर में फेंक दिया आपको बता दें कि पिता को बेटी की लव मैरिज से नाराजगी थी लड़की ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर अपने ही गोत्र के एक युवक से शादी कर ली थी बता दे वारदात को अंजाम देने के 3 सप्ताह बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद खुलासा हुआ कि किस तरह जन्मदिन के बहाने बुलाकर उसने बेटी की जान ले ली !!
बता दें कि मामला राई थाना क्षेत्र के मुकीमपुर गांव का है जहां बेटी की पसंद की शादी से नाराजगी के बाद जन्मदिन के बहाने उसे घर बुलाकर उसकी हत्या करदी है यूपी में 24 नवंबर 2020 को घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर अपने ही गोत्र के युवक से शादी की थी बता दें कि इसके बाद से दोनों रोहतक में रहने लगे थे क्योंकि दोनों ने परिवार शादी के खिलाफ थे !!
Sonipat father took his own daughter's life !!
आपको बता दें कि घर वालों ने लड़की से बातचीत करनी शुरू कर दी उसको यकीन दिलाने का प्रयास किया कि कि हम लोग सब कुछ भूल गए हैं और उन्हें अपनाने के लिए तैयार हैं बता दें 6 जुलाई को लड़की के पिता ने उसे यह कहकर बुलाया कि 7 जुलाई को उसका जन्मदिन है और इस मौके पर वह चाहते हैं कि बेटी भी साथ हो युवती पिता के घर जाने को तैयार हो गयी लेकिन पति पत्नी ने इसकी पूर्व सूचना पुलिस को दे दी !!
जिसके बाद पुलिस की ओर से उन्हें भरोसा दिलाया कि अगर लड़की के घर वाले परेशान करते हैं तो इस बारे में सूचना देवे कार्रवाई करेंगे आपको बता दें कि जब पति पत्नी को पुलिस के द्वारा आश्वासन के मिलने के बाद पिता को फोन कर कर उन्होंने बताया कि वह आ रहे हैं उसके बाद पिता कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचे और बेटी को कार में बिठा कर चले गए जबकि उसका पति वहीं पास में दूर खड़ा उन पर नजर बनाए हुए था !!
Sonipat father took his own daughter's life !!
बता दें कि ज्योति के पिता ने पुलिस को बताया कि 2 दिन बाद ही जब पत्नी से उसका संपर्क नहीं हुआ तो उसने पिता को फोन किया और बताया कि कभी उसके सुनने कभी बुआ तो कभी मौसी के घर जाने के बहाने बनाकर उससे बात नहीं करना भाई अनहोनी की आशंका के बीच उसने दोबारा राई थाने से संपर्क किया आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने भी शुरुआती दौर में तत्परता नहीं दिखाई बाद में लड़की के पति ने 20 जुलाई को ही राई थाना में हत्या के इरादे से पत्नी के अपहरण की आशंका जताई !!
बता दे जब पुलिस ने एक्शन लिया और 26 जुलाई को लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया शुरुआती पूछताछ में पुलिस को गुमराह करता रहा है लेकिन जब उन्होंने शक्ति से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बेटी की हत्या मैंने कर दी है उसने 6 जुलाई को ही वारदात को अंजाम दे दिया था उसके बाद शव को मेरठ के पास गंगनहर में फेंक दिया था उसने यह भी कहा कि उसने अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है !!
ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN इन पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
Sonipat father took his own daughter's life !!
0 टिप्पणियाँ