नए आईटी मंत्री अश्विन वैष्णव ने यूजर्स को बताया !! New IT Minister Ashwin Vaishnav told the users !!

 नए आईटी मंत्री अश्विन वैष्णव ने  यूजर्स को बताया

मैं आईटी मंत्री अश्विन वैष्णव बताया कि वह नए यूजर्स को सतक और सुरक्षित कर रहे हैं...

new-it-minister-ashwin-vaishnav-told

आपको बता दें कि अश्विन वैष्णव ने आईटी मंत्रालय संचार सीनियर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद की जगह ली है उन्होंने 8 जुलाई को मंत्रालय का कार्यभार संभाला है इससे पहले नए आईटी मंत्री ने कहा कि भारत में रहने और काम करने वालों को नियमों का अनुपालन करना होगा !! 

आईटी नियमों का माइक्रो ग्लोबिन मंच टि्वटर अनुपालन नहीं करने के बारे में सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कोई भारत में रहता है काम करता है उसे देश के नियमों का अनुपालन करना होगा सरकार के तनाव के बीच भारत में ट्विटर के लिए शिकायत अधिकारी पद पर नए प्रकाश को नियुक्त किया है पहले कंपनी ने मुख्य अनुपालन कार्य के नियुक्ति की थी इसके अलावा ट्विटर ने नए आईटी तहत पहली भारत की पारदर्शी रिपोर्ट भी प्रकाशित की कंपनी की नई वेबसाइट पर यह सूचना डाली गई है कि भारत में नए सूचना प्रदेश कि नियमों का अनुपालनन ना करने की वजह से विवादों के घेरे में है !!

आपको बता दें अश्विन वैष्णव ने बीते 7 जुलाई को ही आईटी मंत्री का पदभार संभाला है उन्हें रविशंकर प्रसाद की जगह जिम्मेदारी सौंपी गई है रेलवे के मसले पर उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल में बहुत सारे काम होते हुए हैं रेलवे के रेलवे की सुरक्षा व निजीकरण प्राथमिकता होगी और तेजी से बढ़ना मेरी जिम्मेदारी होगी अश्विन वैष्णव ने अपना कार्यभार संभालते हुए कहा है कि मैं माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद करता हूं जो उन्होंने मुझे देश की सेवा करने का अवसर दिया !!

आपको बता दें नए आईटी मंत्री  अश्विन वैष्णव का मंत्रालय में पहला ही दिन था कार्यकाल के पहले दिन उन्होंने सोशल मीडिया कंपनियों को उनके मामले और रवैया पर आपत्ति की आईटी मंत्री ने साफ कहा कि देश का कानून सर्वोच्च है ट्विटर को नियम का पालन करना ही होगा !!

दोस्तों हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)