मुनव्वर राणा ने यूपी छोड़ने का किया निश्चय !! Munawwar Rana decided to leave UP !!

मुनव्वर राणा ने यूपी छोड़ने का किया निश्चय

Munawwar Rana decided to leave UP !!

मशहूर शायर मुनव्वर राणा इस समय बहुत ही ज्यादा चर्चा में है वजह यह है कि उन्होंने हाल ही में कहा है कि वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे यदि योगी आदित्यनाथ सरकार दोबारा आते हैं तो उनके इस बयान के बाद यूपी में सियासी गर्मी पड़ गई है

munawwar-rana-decided-to-leave-up

Munawwar Rana decided to leave UP !!
आपको बता दें कि मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने यह ऐलान करते हुए कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा सरकार बनने में कामयाब होते हैं तो वह यूपी छोड़कर कोलकाता चले जाएंगे और उन्होंने यह भी कहा कि एआई एमआईएम कीप असदुद्दीन ओवैसी को वोट कटवा तक करार दिया मुनव्वर राणा के इस बयान पर सियासी गर्मी चरम सीमा पर है !!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने यहां तक कह दिया कि जो लोग भारतीयों के खिलाफ खड़े होंगे उन्हें एनकाउंटर में मार दिया जाएगा इन सबके बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कहा कि मुनव्वर राणा को यूपी छोड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि योगी आदित्यनाथ दोबारा सरकार मैं आ रहे हैं !!

Munawwar Rana decided to leave UP !!

आपको बता दें कि यह एक बड़ा सवाल रहा है कि आखिर मुसलमानों को कौन डरा रहा है क्या मुस्लिमों की दर के पीछे वास्तविक बाजार बीजेपी है यह फिर कुछ और लोग और सिर्फ सियासत में बने रहने के लिए मुसलमानों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस विषय पर एक्सपर्टफ्लायर से पहले यूपी के गोरखपुर आजमगढ़ वाराणसी और मेरठ जिले के लोगों का कहना है कि दरअसल जब विषय पर बातचीत की गई तो लोगों ने कहा कि यह सच्चाई के बहुसंख्यक समाज में जो भी वर्ग अल्पसंख्यक समाज रहता है उसे डर लगता है लेकिन उस पर जब सियासी रंग चढ़ जाता है तो अविश्वास का माहौल बनता है !!

Munawwar Rana decided to leave UP !!

अगर आप जमीनी स्तर पर देखें तो मुस्लिम और हिंदू समाज में किसी तरह का डर नहीं है लेकिन जब सियासत एंट्री करती है तो कोई भी समाज खासतौर से अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगों को बरगलाना आसान हो जाता है और इस तरह से कुछ लोगों ना सिर्फ अपने बल्कि आपको प्रसंगी बना लेते हैं बल्कि राजनैतिक तौर पर फायदा भी उठा लेते हैं !!

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान पिछले 4 साल में कोई दंगा नहीं हुआ है उत्तर प्रदेश में जब भी अन्य सरकारे रही है दंगे हुए हैं और मुसलमान भी असुरक्षित रहे हैं उत्तर प्रदेश में भाजपा के शासन में मुसलमान पूरी तरह सुरक्षित हैं अगर भाजपा अगला विधानसभा चुनाव जीतती है और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनते हैं तो मशहूर शायर मुनव्वर राणा राज्य छोड़ देंगे !!

ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN इन पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
Munawwar Rana decided to leave UP !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)