दीपक चहर ने श्रीलंका के छुड़ाए छक्के !! IND vs SL Deepak Chahar hits Sri Lanka for sixes !!

IND vs SL दीपक चहर ने श्रीलंका के छुड़ाए छक्के

IND vs SL Deepak Chahar hits Sri Lanka for sixes !!

IND vs SL  की अर्धशतकीय पारी श्रीलंका पर भारी दीपक चहर ने अपने दम भारत को जीत दिलाई.

ind-vs-sl-deepak-chahar-hits-sri-lanka
Deepak Chahar

आपको बता दें कि भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में हराकर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है पहले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 3 विकेट से करारी हार दी है इसी जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है !!

आपको बता दें श्रीलंका ने दूसरे मुकाबले में 276 रन का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने 7 विकेट गवांकर 49.1 औवर में अपने नाम कर लिया था आपको बता दें कि निठल्ले बल्लेबाज दीपक चाहर ने भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए और टीम को जिताने में बेहद अहम भूमिका निभाई उन्होंने 82 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की बदौलत नाबाद 69 रन बनाए !!

IND vs SL Deepak Chahar hits Sri Lanka for sixes !!

आपको बता दे कि दीपक चाहर ने भुवनेश्वर कुमार के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रन की नाबाद साझेदारी की भुवनेश्वर कुमार ने 28 गेंदों में दो चौकों के जरिए नाबाद 28 रन बनाए वहीं  दीपक चाहर ने 82 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की बदौलत नाबाद 69 रन की पारी खेली एक समय भारतीय टीम 193 के कुल स्कोर पर 7 विकेट गंवाकर जूझ रही थी लेकिन इन दोनों ने आखिरी तक उम्मीद नहीं छोड़ी सूर्यकुमार यादव 53 मनीष पांडे 37 और इसान किसन ने 1 रन बनाया श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा ने तीन जबकि कसूर ललिता लक्षण सदाकत और दासन सनाका ने एक-एक विकेट झटका भारत का एक बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटा था !!


IND vs SL Deepak Chahar hits Sri Lanka for sixes !!

आपको बता दें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 269 रन बनाए मेजबान टीम के लिए चरित असलम का 65 ने सबसे ज्यादा रन बनाए उनके अलावा अविष्का फर्नांडो 50 रन और भानू का 36 धनंजय डे सिल्वा 32 कप्तान सनाका 16 रन और समीरा ने 2 रन का योगदान दिया वहीं शमीका करुण अगले 33 गेंदों में पांच चौकों के जरिए 44 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं से लंका का एक खिलाड़ी रन आउट होकर पवेलियन लौटा था भारत की तरफ से सबसे ज्यादा यजुवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि दीपक चहर ने 2 विकेट लिया था !!


आपको बता दूं  मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करते हुए दीपक चाहर ने अर्धशतक जड़ा था उन्होंने 64 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से अपने दम पर पचासा बनाया था यह तेज गेंदबाज दीपक चहर के वनडे करियर का पहला अर्थशतक था 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 245/7 था !!
IND vs SL Deepak Chahar hits Sri Lanka for sixes !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)