टीम इंडिया पर कोरोना का कहर दो और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव !! IND vs SL :teem india par corona ka kahar !!

टीम इंडिया पर कोरोना का कहर दो और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

IND vs SL :teem india par corona ka kahar !!

आपको बता दें श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम आप करोना संकट में पड़ गई है टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी और संक्रमित हो गए हैं

ind-vs-sl-teem-indiya-par-korona-ka
IND vs SL :teem india par corona ka kahar !!

बता दे श्रीलंका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेट पर करोना का आक्रमण हो गया है अब टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं यह दोनों खिलाड़ी उन 8 क्रिकेटरों में शामिल थे जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था इससे पहले ऑलराउंडर कृनल पडया 27 जुलाई को करोना पाजिटिव पाए गए थे !!

आपको बताते हैं कि वह कौन दो खिलाड़ी है जिनको करोना पॉजिटिव पाया गया है तो वो भारतीय लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम संक्रमित पाए गए हैं बता दें कि यह स्पष्ट हो गया है कि यजुवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौथम उन छह खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका में रुकेंगे जिन्हें दूसरे T20 से पहले टीम के पृथक किया गया था !!

IND vs SL :teem india par corona ka kahar !!

बता दें कि शेष भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज की समाप्ति के बाद तुरंत भारत वापस लौट रही है बता दें कि चहल और गौतम के अलावा करोना संक्रमण की संख्या को देखते हुए जो छह खिलाड़ी श्रीलंका में रुकेंगे उनमें हार्दिक पांड्या पृथ्वी शाह कुणाल पांड्या सूर्यकुमार यादव दीपक चहर मनीष पांडे इशान किशन शामिल हैं  !
ind-vs-sl-teem-indiya-par-korona-ka

IND vs SL :teem india par corona ka kahar !! 

27 जुलाई को कुणाल पांडया के करोना संकेत पाए जाने के बाद उन्हें लेट कर दिया गया था जबकि बाकी आठ खिलाड़ियों को टीम होटल में रखा गया था बता दें कि 29 जुलाई को खेले गए तीसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को श्रीलंका के आगे हार झेलनी पड़ी इस मैच में मेजबान भारत को 7 विकेट से करारी हार मिली टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले में पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 81 रन बनाए श्रीलंका की टीम ने वहीं 14.4 में यह लक्ष्य हासिल कर लिया भारत का T20 सीरीज में मेजबान टीम ने 2-1 से शिकस्त दे दी !!

ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN इन पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
IND vs SL :teem india par corona ka kahar !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

बाबा तरसेम सिंह की हत्या के कारण।