किसान प्रदर्शन को लेकर सीएम खट्टर ने दिया बयान !! Kishan Aandolan CM Khattar's statement !!

Kishan Aandolan :किसान प्रदर्शन को लेकर सीएम खट्टर ने दिया बयान

Kishan Aandolan CM Khattar's statement !!

बता दे किसान आंदोलन में मुख्यमंत्री मनमोहन लाल खट्टर का बयान किसानों को सिर्फ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन की इजाजत.

Kishan Aandolan CM Khattar's statement !! 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रेवाड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की इजाजत दी जा रही है कोई भी कानून से ऊपर जाएगा तो शक्ति से निपटारा किया जाएगा !!

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों के व्यवहारों और भाषा को भी निंदा के घेरे में लिया है साथ ही दक्षिण हरियाणा की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं प्रस्तावित एम्स की जमीन का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया है बता दे नारनौल से रेवाड़ी आते वक्त मनेठी मजरा गांव की जमीन को मुख्यमंत्री ने देखा और उन्होंने कहा कि जमीन को लेकर कुछ दिक्कतें आई वह अब दूर हो चुकी हैं अब किसानों से रजिस्ट्री कराकर सरकार उनको पैसे देगी और जमीन अपने नाम करा एम्स का निर्माण शुरू कर आएगी बता दे सीएम ने कहा कि उम्मीद है कि अगले 2 महीने में निर्माण की प्रक्रिया चालू हो जाएगी !!

Kishan Aandolan CM Khattar's statement !!

बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि रेवाड़ी जिले में विकास कार्यों को 250 करोड़ रुपए का बजट अलर्ट कर दिया गया है विकास कार्यों के लिए बजट को लेकर ना कोई परेशानी थी और ना ही आगे कोई दिक्कत आने वाली है इन राशियों से गांव व शहर में विकास कार्य कराए जा सकते हैं इनको स्थानीय कार्यों और इकाइयों में किन राशि को खर्च किया जाएगा !!

वही बात करें राजस्थान के बीमारी से हरियाणा के धारूहेड़ा में बारिश के कारण पानी के साथ-साथ केमिकल युक्त पानी वर्षों से आता है जिसके कारण लोगों में भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनजीटी ने राजस्थान प्रदूषण बोर्ड को 154 करोड रुपए दिए हैं ताकि और राजस्थान में ही एसटीपी प्लांट लगाकर उस पानी को वही ट्वीट करके वही इस्तेमाल कर सकें 

ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN इन पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
Kishan Aandolan CM Khattar's statement !!

Kishan Aandolan CM Khattar's statement !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)