Heavy rain in Maharashtra kills 136 red alert issued !!

महाराष्ट्र में भारी बारिश 136 लोगों की मौत रेड अलर्ट जारी

Heavy rain in Maharashtra kills 136 red alert issued !!

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण अब तक 136 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं छह जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

heavy-rain-in-maharashtra-kills-136-red

Heavy rain in Maharashtra kills 136 red alert issued !!

आपको बता दें कि कुछ दिनों से महाराष्ट्र में बहुत ही अधिक बारिश हो रही है कोकण इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है रतन रत्नागिरी और रायगढ़ जिले की प्रमुख नदियां खतरे के निशान से भी ऊपर चल रही हैं लगातार बारिश होने की वजह से इस क्षेत्र में कहर मचा पड़ा है अब तक खतरनाक बारिश के चलते महाराष्ट्र में 136 लोगों की मौत हो चुकी है लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं !!

Heavy rain in Maharashtra kills 136 red alert issued !!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं हालांकि मौसम का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है और लगातार होने से हालात और भी गंभीर होते जा रहे हैं मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी ने महाराष्ट्र के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है इन इलाकों में पहले से ही भारी बारिश हो रही है अगले दो से 3 दिनों के मौसम पश्चिमी तट पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है आइए एक नजर डालते हैं महाराष्ट्र के बाढ़ के ताजा हालात के अपडेट पर !!

कोल्हापुर ज़िला सहकारी दूध उत्पादक संघ(KZSDUS) ने कहा कि कोल्हापुर सांगली और महाराष्ट्र के कई जिलों में बाढ़ के कारण मुंबई में दूध की सप्लाई नहीं होगी बता दें कि (KZSDUS) गोकुल ब्रांड के नाम से दूध की सप्लाई करती है !!

वहीं पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे मंडल में भारी बारिश और नदियों के उफान पर होने के चलते 84452 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है इनमें 40000 से अधिक लोग कोल्हापुर जिले के हैं अधिकारियों ने बताया कि कोल्हापुर शहर के पास पंचगंगा नदी 2019 में आई बाढ़ के स्तर से भी ऊपर बह रही है !!

अब बात करते हैं रायगढ़ कि रायगढ़ में भूस्खलन के बाद महाराष्ट्र के मंत्री एक नंदा शिंदे ने किले गांव का दौरा किया उन्होंने कहा कि अब तक 35 शव बरामद किए गए हैं 52 अभी भी लापता हैं सुबह बचाओ कार्य फिर से शुरू होगा यहां अब तक कुल 32 घर तबाह हो गए हैं !!

Heavy rain in Maharashtra kills 136 red alert issued !!

पुणे स्थित ऑफ मिलिट्री स्टेशन और मुंबई इंजीनियरिंग ग्रुप के सैनिकों की कुल 15 राहत और बचाव टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है सेना ने राज्य में बाढ़ से राहत और बचाव कार्य के लिए ऑपरेशन वर्षा 21 शुरू की है वहीं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने राज्य में बाढ़ से बिगड़ते हालात पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ शुक्रवार को चर्चा की पवार के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रक्षा मंत्री ने राहत एवं बचाव अभियानों में रक्षा बलों की मदद का आश्वासन दिया है !!

Heavy rain in Maharashtra kills 136 red alert issued !!

रायगढ़ की जिलाधिकारी निधि चौधरी ने बताया कि भूस्खलन की घटना बृहस्पतिवार देर शाम हुई लेकिन मौके तक पहुंचने वाली सड़क पानी और कीचड़ से होने के कारण बचाव टीमों को वहां पहुंचने में दिक्कत हुई !!

ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN इन पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!



Heavy rain in Maharashtra kills 136 red alert issued !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)