पेट्रोल के आज के रेट 14 राज्यों में 100 के पार बिक रहा है !! Today's rate of petrol is selling beyond 100 in 14 states !!

 पेट्रोल के आज के रेट 14 राज्यों में 100 के पार बिक रहा है

आपको बता दें कि ईंधन को लेकर देश में बहुत ही महंगाई चल रही है आज डीजल और पेट्रोल के दाम सर चढ़कर बोल रहे हैं.

14-100-todays-rate-of-petrol-is-selling

पेट्रोल के आज के रेट

आपको बता दें कि 6 जुलाई मंगलवार को ईंधन तेल के दामों में थोड़ी सी राहत मिली है पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है !!
इससे पहले सोमवार को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी पर डीजल के दाम स्थिर थे और रविवार को दोनों में बढ़ोतरी की गई थी !!

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर, उड़ीसा, तेलंगाना, सिक्किम, महाराष्ट्र, केरल, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और लद्दाख जैसे शहरों में पेट्रोल का खुदरा दाम ₹100 लीटर से भी पार हो गया है सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला ईंधन डीजल राजस्थान, मध्य प्रदेश और उड़ीसा में कुछ स्थानों पर ₹100 लीटर से भी पार हो चुका है !!

आपको बता दें कि 4 मई से रोजाना लगभग 35 बार पेट्रोल के और 33 बार डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है इस दौरान पेट्रोल लगभग 9.46 प्रति लीटर और डीजल 8.68 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है

चलिए अब आपको कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बताते हैं

चेन्नई पेट्रोल ₹100.75  प्रति लीटर, डीजल 93.91 प्रति लीटर !

भोपाल पेट्रोल ₹108.16 प्रति लीटर, डीजल ₹98.13 प्रति लीटर !

नोएडा पेट्रोल ₹97.10 प्रति लीटर, डीजल ₹89.83 प्रति लीटर !

जयपुर पेट्रोल ₹106.64 प्रति लीटर, डीजल ₹98.45 प्रति लीटर !

मुंबई पेट्रोल ₹105.92 प्रति लीटर, डीजल ₹96.91 प्रति लीटर !

दिल्ली पेट्रोल ₹99.86 प्रति लीटर, डीजल ₹89.36 प्रति लीटर !

पटना पेट्रोल ₹102.1 प्रति लीटर, डीजल ₹94.76 प्रति लीटर !

चंडीगढ़ पेट्रोल ₹96.03 प्रति लीटर, डीजल ₹89 प्रति लीटर!

तो थे कुछ शहरों में डीजल और पेट्रोल के दाम

ऐसी ही नई अपडेट देखने के लिए SSSNEWS.IN पर जाएं

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी कैसी लगी अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHENDI पर विजिट कर सकते हैं 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)