Government's big decision about C.S.J.M.U. Exam will start from July 16, result will be declared by August 25 !! 16 जुलाई से परीक्षा स्टार्ट होगी !!

C.S.J.M.U.के बारे में सरकार का बड़ा फैसला 16 जुलाई से परीक्षा स्टार्ट होगी 25 अगस्त तक घोषित किया जाएगा परिणाम

कानपुर छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी (CSJMU) ने लिया बड़ा फैसला बताया कि कॉलेजों की स्नातक और परास्नातक की वार्षिक परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होगी और यह भी बताया कि read more......

governments-big-decision-about-csjmu
CSJMU
(CSJMU)
कानपुर छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी (CSJMU)  ने लिया बड़ा फैसला बताया कि कॉलेजों की स्नातक और परास्नातक की वार्षिक परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होगी और यह भी बताया कि हर विषय का सिर्फ एक पेपर होगा और सारे प्रश्न उत्तर बहुविकल्पी होंगे परीक्षाएं 17 दिन चलेंगी और 25 अगस्त को परिणाम जारी कर दिया जाएगा इसके बाद नए साल का आरंभ 1 सितंबर से शुरू होगा हो जाएगा

बता दे कानपुर यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय परीक्षा समिति से विनय कुमार पाठक की अगुवाई में आलोक ने बताया था और बैठक हुई थी कहां गया अंतिम वर्ष में दो विषय होते हैं और उसमें तीन तीन पेपर होते हैं

आपको बता दें कि कहां गया कि कोरोना की वजह से वैसे ही साल पीछे चल रहा है इस वजह से निर्णय लिया गया कि सिर्फ एक विषय का सिर्फ एक ही पेपर होगा कूटा अध्यक्ष डॉक्टर बीवी पांडे, महामंत्री डॉ अवधेश सिंह ने इसका विरोध किया उनका कहना है कि तीन पेपरों के प्रश्न एक पेपर में देना तो छात्रों के साथ धोखे के बराबर है यह परीक्षा के नाम पर धोखाधड़ी !

आपको बता दें कि ऐसा निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि देश में कोरोना का प्रकोप बहुत ही अधिक रूप से तेजी से फैल रहा है इसी के चलते सरकार ने यह कदम उठाया है कि परीक्षाएं करवाना भी जरूरी है इससे बच्चों के भविष्य पर प्रभाव पड़ेगा इसीलिए सरकार ने हर विषय का सिर्फ एक पेपर होने को कहा है !!

और पेपर जल्दी हो इसलिए  पेपरो को बहुविकल्पी भी कर दिया है जिससे पेपर की समय सीमा 3 घंटे से घटकर डेढ़ घंटे कर हो गई है !
CSJMU
कुलपति का कहना है कि शासन की ओर से मंजूरी मिल गई है और निर्णय लिया गया है कि 2020 में फेल होने वाले जिन छात्रों ने बेक पेपर के लिए आवेदन किया था उनको अब बेक पेपर नहीं देना पड़ेगा उन सभी छात्रों को को प्रमोट कर दिया जाएगा !

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा समिति में रजिस्ट्रार डॉ अनिल कुमार यादव, प्रोफेसर संजय स्वर्णकार, बीडी पांडे, डॉ अवधेश सिंह, नंदलाल मौजूद रहें !!

तो यह हमारी जानकारी आपको कैसी लगी आप कमेंट करके हमें बता सकते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)