पहलवान सुशील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, !! सुशील कुमार हुएगिरफ्तार !!

स्कूटी पर घूम रहे थे सुशील कुमार हुएगिरफ्तार 

 भारत का नाम रोशन करने वाले हरियाना  के पहलवान सुशील कुमार  को पुलिस  ने गिरफ्तार कर लिया है,  सुशील कुमार ने बताया जा  की उनके पास पैसे ख़तम हो गये थे

 

वह अपनी हरियाणा के नम्बर की कार से फरार हुए थे  बाद में उन्होंने  कार को छोड़ दिया और स्कूटी से घुम रहे थे जिस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और रोहानी की कोर्ट में उन्हें पेश किया जायेगा |





क्या मकसद था सुशील कुमार का सागर को मारने - पीटने  के पीछे  ?

पहलवान सुशील कुमार द्वारा अपनी  पहलवानी को दिखाने के लिए अपने जूनियर  पहलवान  को पीटकर उसकी एक विडियो बनाई थी जिसमे सुशील कुमार बहुत  ही बेरहमी से  सागर  को पीट रहे है  वह अपने पहलवानों को दिखाना चाहते थे की वह कितने बड़े पहलवान है और उनमे अपना एक खौफ बनाना चाहते थे जो उन पर ही भरी पड़ गया , पुलिस को भी वह विडियो बरामद हो गयी है जिसमे सुशील कुमार की पूरी काली - करतूत  नजर आ रही है | 



सुशील कुमार पहले किसी बाबा  के डेरे पर गये  जहाँ पुलिस ने उनकी खोजबीन की , फिर बहादुरगड  ,पंजाब के  बठिंडा  और पता नहीं कहाँ -कहाँ खुद को छुपाते फिर रहे थे , जब उनके पास पैसे खत्म हो गये तो वह दिल्ली आये हुए थे जहाँ उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया  और अब उन्हें दिल्ली की रहोनी जेल में पेश किया जायेगा | भारत का नाम रोशन करने वाले पहलवान जो आज सिर्फ अपने एक अहंकार की वजह से सलाखों के पीछे है |  

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
👍👍👍

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)