लखीमपुर खीरी |
मंडी के बाहर अनाज की खरीद पर किसानों का भारी नुकसान ||Huge loss of farmers on the purchase of food grains outside the mandi ||
जैसा कि हम जानते सरकार ने किसानों के लिए 3 नियम बनाये थे जिसके अंतर्गत किसान सीधे व्यापारी को अनाज बेच सकता है |किसानों को वे नियम मंजूर नहीं थे और वे लगभग 1 साल से आन्दोलन कर रहे हैं |इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की मांगो पर रोक लगा दी है|
कोई भी किसान या व्यापारी सीधे खरीद या बिक्री नहीं कर सकता है और यह गैरक़ानूनी भी है |कल 13अक्टूबर को लखीमपुर के अलीगंज में एक ऐसी ही वारदात जिसमें किसानों से सीधे और मंडी मूल्यों से बहुत कम मूल्यों पर अनाज खरीदा जा रहा था |
जिसमें मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने पहुँच कर नाराजगी जाहिर की और व्यापारी व लक्ष्मी राइस मिल पर मुकदमा भी कराया है |
इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अखिलेश यादव सहित मंडी सचिव प्रदीप कुमार भी उपस्थित हुए |
ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
0 टिप्पणियाँ