आज लॉन्च होगा 6000mh बैटरी के साथ Redmi 10 Prime !! Redmi 10 Prime with 6000mh battery to be launched today !!

आज लॉन्च होगा 6000mh बैटरी के साथ Redmi 10 Prime

Redmi 10 Prime with 6000mh battery to be launched today !!

आज रेडमी 10 प्राइम(Redmi 10 Prime)जो कि 6000 एमएएच बैटरी के साथ आता है उसे आज भारत में दोपहर 12:00 बजे लांच किया जाएगा.

redmi-10-prime
Redmi 10 Prime with 6000mh battery to be launched today !!

आज भारत में रेडमी 10 प्राइम(Redmi 10 Prime)लॉन्च होगा जो कि दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा Xiaomi का लांच इवेंट कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा लांच से पहले चीनी टेक कंपनी के स्मार्टफोन और इससे जुड़ी कुछ खुलासे किए गए हैं कंपनी ने लांच से पहले जानकारी दी कि रेडमी स्माटफोन 6000Mh बैटरी क्षमता के साथ होगा और उसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा !!


आपको बता दें कि कंपनी ने अब तक कुछ वेकेशन की जानकारी कंफर्म कर दी है जिसमें 6000mh की बैटरी है और यह रेडमी 10 और प्राइम में मौजूद बड़ा अंतर हो सकती है रेडमी 10 फोन 5000Mh बैटरी के साथ लांच हुआ था साथ ही कंपनी ने रेडमी 10 प्राइम स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी को भी कंफर्म कर दिया !!


कंपनी ने खुलासा किया है कि या फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ आएगा रेडमी 10 में भी यही था इसके अलावा होल पंच डिस्प्ले एडिक्टिव रिफ्रेश रेट और गूगल माइक्रोफोन भी रेडमी 10 स्मार्टफोन के समान ही है यदि रेडमी 10 प्राइम रेडमी 10 का रीब्रांडेड वर्ज़न हुआ, तो इसके स्पेसिफिकेशन एक समान होंगे।


यह फोन पिछले हफ्ते 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एडेप्टिव सिंक डिस्प्ले के साथ आया था, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ था। साथ ही फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर था, जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। Redmi 10 Prime with 6000mh battery to be launched today !!

इसमें रियर कैमरा सेटअप मिलता है जो 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। इसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और मैक्रो और डेप्थ के लिए दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर भी मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सेल सेंसर दिया गया था !

ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !
Redmi 10 Prime with 6000mh battery to be launched today !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)