कोटा में 5 युवकों से भरी कार गिरी नाले में तीन की मौत !! Kota News :Two died including birthday boy Pawan !!

कोटा में 5 युवकों से भरी कार गिरी नाले में तीन की मौत

Kota News :Two died including birthday boy Pawan !!

आपको बता दें कि कोटा में जन्मदिन मना रहे पांच युवक अपनी कार से वापस घर जा रहे थे जिनकी कार बरसाती नाले में गिर गई इस हादसे में बर्थडे बॉय पवन समेत दो की मौत हो गई'

kota-news-two-died-including-birthday
Kota News :Two died including birthday boy Pawan !!

Kota News :Two died including birthday boy Pawan !!

राजस्थान के कोटा में जोरो से हो रही भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर चल रहे हैं इससे कोटा जिले में बड़ा हादसा हो गया कोटा के सुल्तानपुर के पास बेकाबू कार सड़क के नजदीक बरसाती नाले में गिर गई इसमें एक दोस्त का जन्मदिन था 

वह जन्मदिन मना कर लौट रहे थे पांच युवक थे जन्मदिन वाले युवक समेत दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई दो युवकों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया उसकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है

जानकारी के अनुसार बता दें कि सुल्तानपुर में मंगलवार को स्टेट हाईवे 70 के पास ही बरसाती नाले में पूरे वेग से बरसाती पानी बह रहा था इसी दौरान वहां से गुजर रही तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर उस में गिर गई कार में 5 युवक सवार थे

इनमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवकों को ग्रामीणों ने बचा लिया वहीं एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया जिसकी तलाश अभी जारी है जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है पर उसका अभी तक कोई पता नहीं चला है !! Kota News :Two died including birthday boy Pawan !!


सुल्तानपुर थाना अधिकारी भार्गव ने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है कार सवार पांच युवक बारा जिले के किशनगंज के रहने वाले थे इनमें शामिल पवन का मंगलवार को जन्मदिन था पांच दोस्त किशनगंज से सुल्तानपुर के पास हाईवे पर ढाबे पर बर्थडे पार्टी मनाने आए थे और वह बर्थडे पार्टी मना कर वापस जा रहे थे

 धनवा गांव के पास हाईवे पर गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पास के नाले में गिर गई नाले का पानी का बहाव इतनी तेज था कि कार बहती चली गई कार में सवार पंकज सुमन और पवन मालव की मौके पर ही मौत हो गई प्रशांत मालव और अनूप मालव को ग्रामीणों ने सकुशल बाहर निकाल लिया एक अन्य युवक केशव मालव पानी के तेज बहाव की वजह से बह गया उसकी तलाश की जा रही है !!

ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN इन पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
Kota News :Two died including birthday boy Pawan !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)