मैनपुरी गर्भवती महिला को मारी गोली !! Mainpuri pregnant woman shot 2021 !!

 मैनपुरी गर्भवती महिला को मारी गोली

मैनपुरी क्षेत्र के ग्राम जासमाई के निकट जहां पर एक चुनावी रंजिश में गर्भवती महिला को मारी गोली.

mainpuri-pregnant-woman-shot-2021

आपको बता दें कि मैनपुरी क्षेत्र में ग्राम जांचमाई के निकट जहां पर चुनावी रंजिश के चलते गर्भवती महिला को गोली मारकर घायल कर दिया गया आपको बता दें कि महिला को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है नगला केसरी निवासी विनोद के चाचा बलवीर वर्तमान में गांव में प्रधान है !!

आपको बता दें कि यह सब चुनावी रंजिश को लेकर हो रहा है चुनाव 2021 को लेकर देश में कई राज्यों में बवाल उत्पन्न हुए हैं कई जगहों पर बीजेपी और विपक्षी पार्टी ने झगड़े वगैरा किए हैं ऐसे में अगर यूपी के मैनपुरी में यह बात हुई है तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह चुनावी रंजिश के कारण हुआ है !!

आपको बता दें कि विनोद गर्भवती महिला को शनिवार को एटा मैं चिकित्सक के पास से दवा दिला कर बाइक से घर वापस आ रहा था जब पति पत्नी दोनों जसमई के निकट पहुंचे तभी दो संदिग्ध व्यक्तियों ने उन्हें मारने के लिए गोली चला दी जब की गोली विनोद को ना लग कर उसकी गर्भवती पत्नी को लग गई जिससे वह घायल हो गई जिससे बाइक लड़खड़ा गई और गिर गई जिसके कारण विनोद भी घायल हो गया !!

जिसके बाद गांव वाले गोली की आवाज सुनकर वहां एकत्रित हो गए जिसके बाद आरोपी फरार हो गया जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसका पति विनोद जो कि कम घायल हुआ था तो उसका इलाज वहां पर तो संभव हो गया पर गर्भवती महिला जिस को गोली लगी थी उसको डॉक्टर ने जवाब दे दिया और डॉक्टरों ने उस गर्भवती महिला को जिस के गोली लगी थी उसको अलीगढ़ रेफर कर दिया है !!

तो दोस्तों अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)