केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला इस तारिक से खुलेंगे स्कूल
Government fixed the date of opening of the school !!
इसके तहत अब दिल्ली ,में मेट्रो 100 प्रतिशत केपासिटी के साथ चलने जा रही है मेट्रो में 50 प्रतिशत लोग ही सफर करते थे लेकिन अब भारी छमता में मेट्रो में यात्री सफर कर सकते है आपको बता दे की दिल्ली में क्या क्या छूटे मिली राजधानी दिल्ली में आज से 50 प्रतिशत लोग सिनेमा थियेटर और मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत दे दी है दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों को 100 प्रतिशत कैपसिटी साथ चलने की अनुमति दे दी है और शादी मै आने वालो की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दिया है और कई राज्यों में स्कूल खोलने का आदेश दे दिया है वही दिल्ली में स्कूल खोलने की इजाजत नहीं दी है
मध्यप्रदेश में आज से 11वी व 12वी के स्कूल खुल रहे है जिनको स्कूल में इस प्रकार से बुलाया जा रहा है जैसे की 11वी के छात्रा को मंगलवार और शुक्रवार वही 12वी के छात्रों को सोमवार और गुरुवार को स्कूल बुलाया गया है और अभी स्कूल में 50प्रतिशत छात्रो के आने की अनुमति दी गयी है और 5 अगस्त से 9वी और 10वी के छात्र को भी बुलाया जायेगा 9वीं और 10वी के क्लास के छात्रों को हफ्ते में एक दिन ही बुलाया जायेगा 9वी छात्रों को शनिवार तो वही 10वी.के छात्रों को बुधवार स्कूल में बुलाया जायेगा
गुजरात आज से स्कूल खोले जा रहे है गुजरात में 26 जुलाई से 9वी और 10वी के साथ 11वी के छात्रों का स्कूल खोला जा रहा है और अभी कोरोना काल के चलते बच्चो को स्कूल में 50 प्रतिशत छात्र आने की अनुमति दी गयी है और साथ ही ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी बच्चो को स्कूल भेजना ये पेरेंट्स पर निर्भर है.
ओडिशा आज से ही 10वी व 12वी की क्लास खोलने का निर्णय हुआ है और 50 पर्तिशत ही छात्र स्कूल आने का निशचय हुआ है साथ ही ऑनलाइन क्लास को भी जारी रखा है सुबह 10बजे से दोपहर 1 ;30 बजे तक स्कूल खोले जायेंगे इस दौरान लंच ब्रेक नहीं होगा उड़ीसा में स्कूल खोलने से कुछ छात्र चिंतित हुए है और उन्होने कहा है की पहले छात्रों को वेक्सीनड कराया जाये फिर स्कूल में बुलाने की अनुमति दी जाये .
पंजाब यहां भी आज से स्कूल 10वी 12वी के खोले जा रहे है यहाँ भी स्कूल में 50 प्रतिसत छात्रो को आने कि अनुमति दी गयी है साथ में ये भी खा है की पेरेंट्स की मर्जी से ही छात्र स्कूल जा सकेंगे और साथ ही क्लासे भी चलती रहेगी और साथ ही स्कूल के वही स्टाफ आ सकेंगे जो की पूरी तरह वेक्सिंड्स हो.
नागालेंड यहाँ भी आज से हापर सेकेन्ड्री स्कूल और क्लास खोलने की अनुमति दे दी है साथ में ये भी कहा है की स्कूल के पुरे स्टाफ को वेक्सीन का कम से कम एक डोज तो जरुरी है नही तो कम से कम हफ्ते में कोविड की 15 दिन में रिपोर्ट देनी होगी .
ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN इन पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
0 टिप्पणियाँ