कासगंज महिला पुलिस ने की आत्महत्या करने की कोशिश !! Kasganj women police tried to commit suicide !!

कासगंज महिला पुलिस ने की आत्महत्या करने की कोशिश

आपको बता दें कि कासगंज में महिला पुलिस ने थाना अध्यक्ष के उत्पीड़न करने की वजह से आत्महत्या करने की कोशिश की.

kasganj-women-police-tried-to-commit
कासगंज

उत्तर प्रदेश के कासगंज में महिला पुलिस कांस्टेबल ने अपने ही थानाध्यक्ष से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की मौके पर ही एक महिला कॉन्स्टेबल और कुछ अन्य कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंचे और उसे फांसी के फंदे से छुड़ाया महिला कांस्टेबल की हालत अभी गंभीर है उसने सुसाइड करने से पहले सुसाइडनोट लिखा था मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ थानाध्यक्ष है मैं उसी की वजह से आत्महत्या करने जा रही हूं !!

महिला कॉन्स्टेबल का कहना है कि उसका थाना अध्यक्ष उसे लगभग 1 महीने से प्रतिदिन परेशान कर रहा था महिला कांस्टेबल ने कहा कि मुझे कोई पर्सनल प्रॉब्लम है और मुझे एक-दो घंटे का रेस्ट चाहिए जिस पर थानाध्यक्ष ने उसे भगा दिया और उसे कहा कि यह तुम्हारी दिक्कत अकेले की नहीं है ऐसा सब के साथ होता है इसीलिए वह महिला कांस्टेबल अपने थानाध्यक्ष से परेशान होकर सुसाइड करने की कोशिश की !!

आपको बता दें यह सारा मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सहारा कोतवाली का है यहां महिला कॉन्स्टेबल वैशाली पदिर मैं आत्महत्या करने की कोशिश की जिसने अपने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइडनोट भी लिखा था जहां उसने लिखा कि मेरी मौत के जिम्मेदार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार मीणा होंगे !!

उधर अस्पताल में महिला कांस्टेबल की हालत गंभीर है जहां पर पुलिस के आला अधिकारी जानकारी पाते हैं उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे !!

बताया जा रहा है कि महिला कॉन्स्टेबल वैशाली की ड्यूटी कासगंज जिले के एक बैंक परिसर में लगी थी और उसने अपने थाना अध्यक्ष से निवेदन किया था कि ड्यूटी से कुछ घंटों के लिए राहत दें उसने यह बताया कि वह अपनी पर्सनल परेशानी से ग्रसित है और उसे ड्यूटी से कुछ घंटों के लिए छूट चाहिए इस पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मीणा ने उसे जाकर कर भगा दिया कि या प्रॉब्लम तुम्हारी अकेले की नहीं है ऐसी प्रॉब्लम बहुतों को होती हैं इसलिए मैं कुछ नहीं करूंगा और जाकर अपनी ड्यूटी करो !!

तो दोस्तों हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी आपको कैसे लगी अधिक जानकारी केलिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करे !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)