यूपी कानपुर में बैठकर हैकर गैंग ने अमेरिकी लोगों को लगाया चूना !! kanpur hacker gang duped the american people !!

यूपी कानपुर में बैठकर हैकर गैंग ने अमेरिकी लोगों को लगाया चूना

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है करोना काल में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी चली गई फिर उसने अपराध की दुनिया में कदम रख लिया और बन गया सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हैकर .

kanpur hacker gang duped the american people !!

kanpur-hacker-gang-duped-american-people
kanpur hacker gang duped the american people !!

kanpur hacker gang duped the american people !!

आपको बता दें कि जब करोना महामारी का प्रकोप चल रहा था उस समय देश भर में लॉकडाउन लगा था इस वजह से कानपुर में एक कंपनी ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया फिर क्या था उस सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने देखते ही देखते ऑनलाइन क्राइम की दुनिया में कदम रख दिया!!

उसने कुछ साथियों को मिलाकर एक हैकर गैंग बनाया और उसने हैकर गैंग बनाकर उसने अमेरिकी कंपनियों को टारगेट कर करोड़ों की अवैध वसूली करने लगा पुलिस ने इस गैंग के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है अब इनसे पूछताछ की जा रही है गिरोह का सरगना मोबाइल हैकिंग में एक्सपर्ट बताया जा रहा है !!

kanpur hacker gang duped the american people !!

पुलिस अधिकारियों ने यह बताया कि आरोपी कानपुर जैसी छोटी जगह पर गुपचुप तरीके से एक छोटा सा कॉल सेंटर बनाया था जिसमें उन्होंने दर्जनों अमेरिकी कंपनियों का डाटा हैक करके उनसे करोड़ों की अवैध वसूली कर डाली !!
kanpur-hacker-gang-duped-american-people

पुलिस के द्वारा यह बताया गया कि कानपुर जैसी जगह पर कॉल सेंटर चलाने के पीछे इनका मकसद यह था कि किसी को इनकी भनक भी ना लगे आपको बता दें कि पुलिस ने गैग के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है सरगना एक ही व्यक्ति का नाम है जो कि इस गैग को लीड  करता था सरगना का नाम महेंद्र है जो कि पुणे यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की है !!

kanpur hacker gang duped the american people !!

एक साल पहले लॉकडाउन में उसकी नौकरी चली गई थी तभी से उसने अपने जैसे कुछ युवाओं को इकट्ठा किया और एक हैकर गैंग बनाकर कॉल सेंटर खोल दिया जिस कॉल सेंटर में अमेरिकी कंपनियों के डाटा हैक करके उन्हें करोड़ों का चूना लगाया है जब इस बात का पता पुलिस को चला तो पुलिस अधिकारियों ने छानबीन शुरू कर दी बताया जा रहा है कि यह लोग अब तक अमेरिकी कंपनियों से 9 लाख डालर की ठगी कर चुके हैं इस गिरोह के सदस्य पहले अमेरिकी लोगों का डाटा हैक करते थे फिर उनकी मदद करने के नाम पर उनसे डॉलर ठग लेते थे क्राइम ब्रांच इन शातिर अपराधियों से पूछताछ करने में जुटी है !!

kanpur hacker gang duped the american people !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)