लखीमपुर खीरी 29 अवैध ईंट भट्टे होंगे बंद
Lakhimpur Kheri 29 illegal brick kilns will be closed !
उत्तर प्रदेश मैं लखीमपुर खीरी में उत्तर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहमति के बगैर जिले में स्थापित है संचालित हैं 29 वीट भट्टी जिन्हें बंद करने के लिए डीएम ने एसडीएम को जारी किए
निर्देश.
Lakhimpur Kheri 29 illegal brick kilns will be closed !
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने उत्तर प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ को सहमति प्राप्त किए बिना जनपद खीरी में स्थापित व संचालित किए गए 29 अवैध ईंट भट्टों को बंद कराने के लिए निर्देश संबंधित एसडीएम को जारी किए हैं ! जिसकी अनुपालन रिपोर्ट भी 3 दिन के अंदर तलब की गई है !!
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले में 29 अवैध ईंट भट्टे बंद होने के निर्देश दिए हैं यह इसलिए डीएम ने कहा है कि उनसे शहर के अंदर प्रदूषण बहुत ज्यादा फैल रहा है उन्होंने बताया कि मुख्य पर्यावरण अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ द्वारा जनपद खीरी के 29 ईट बट्टा की बंदी आदेश जारी किया गया है !!
इसकी प्रतिलिपि उन्हें एक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ को बंदी आदेश का अनुपालन हेतु प्रेषित की गई है !!
Lakhimpur Kheri 29 illegal brick kilns will be closed !
आपको बता दें कि उन्होंने उप जिलाधिकारी लखीमपुर मोहम्मदी धौराहरा गोला मितौली को निर्देशित करते हुए कहा कि उल्लेखित 29 भक्तों को तत्काल बंद करा कर उक्त आशय का प्रमाण पत्र उन्हें 3 दिन के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि अवैध के कारण शहर के अंदर पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है जिसके कारण शहर वालों को दिक्कत उठानी पड़ रही है !!
Lakhimpur Kheri 29 illegal brick kilns will be closed !
इसलिए लखीमपुर खीरी में 29 अवैध ईंट भट्टे बंद करने के लिए डीएम ने एसडीएम को जारी किए हैं निर्देश !!
ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN इन पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
Lakhimpur Kheri 29 illegal brick kilns will be closed !
0 टिप्पणियाँ