Jaipal bhullar : Second Post mortem of gangster Jaipal Bhullar in PGI !!हाईकोर्ट का आदेश: गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का दोबारा होगा पोस्टमार्टम !!

 हाईकोर्ट का आदेश: गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का दोबारा होगा पोस्टमार्टम 

गैंगस्टर जयपाल भुल्लर जिनका कोलकाता में कोलकाता पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था आपको बता दें कि जयपाल भुल्लर के पिता ने यह दावा किया है कि हमारे बेटे का एनकाउंटर नहीं उसे मारा गया है तो उन्होंने दोबारा से अपने बेटे के जिनका नाम जयपाल भुल्लर था उनका दोबारा पोस्टमार्टम किए जाने की अपील की थी और read more......


jaipal-bhullar-second-post-mortem-of
PGI

आपने तो सुना ही होगा गैंगस्टर जयपाल भुल्लर जिनका कोलकाता में कोलकाता पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था आपको बता दें कि जयपाल भुल्लर के पिता ने यह दावा किया है कि हमारे बेटे का एनकाउंटर नहीं उसे मारा गया है !!

तो उन्होंने दोबारा से अपने बेटे के जिनका नाम जयपाल भुल्लर था उनका दोबारा पोस्टमार्टम किए जाने की अपील की थी और कहीं ना कहीं वह अपने एक बेटे की मौत की वजह और दूसरे बेटे के जेल में होने की वजह से दुखी भी थे अब उस सारे घटनाक्रम में नया इशु आया है !!

आपको बता दें कि कोलकाता में पिछले 9 जून को पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के चौका आखिर कार मंगलवार को पीजीआई में मोर्चरी में दोबारा से पोस्टमार्टम किया |

सुबह 10:00 बजे लगभग जयपाल भुल्लर की लाश को मोर्चरी में लाया गया यहां लगभग साढे 5 घंटे तक पांच डाक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की इसकी रिपोर्ट फिलहाल गोपनीय रखी गई है पीजीआई के निर्देश रोज जगत राम ने बताया कि पोस्टमार्टम हाईकोर्ट के निर्देश पर किया गया जिसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की जाएगी गैंगस्टर के पिता बोले पंजाब पुलिस ने किया फर्जी एनकाउंटर 

मारने की किगयी साजिश 

ये एनकाउंटर नहीं मारने की साजिश है गैंगस्टर के पिता भूपेंद्र सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर किया है पंजाब पुलिस ने मेरे बेटे को मार दिया पंजाब पुलिस और कोलकाता पुलिस की मिलीभगत से पहले मेरे बेटे को कुछ दिनों तक कस्टडी में रखा गया उसके साथ मारपीट और शारीरिक प्रताप के बाद का फर्जी एनकाउंटर कर दिया गया 

भूपेंद्र भुल्लर ने कहा कि उनकी बेटे की फोटो देखकर साफ पता चलता है कि हाथों की हड्डी टूटी हुई है कई जगहों पर गहरे जख्म और चोट भी हैं इससे पहले हाईकोर्ट में याचिका कर दी थी खारीज फिर क्यों हुआ एनकाउंटर !!

बता दें इससे पहले भी जयपाल भुल्ल के पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था बाद में याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मामले की दोबारा सुनवाई के लिए हाई कोर्ट का आदेश दिया हाईकोर्ट के आदेश पर मंगलवार को पीजीआई में शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया !

 गौरतलब है कि इससे पूर्व हाई कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि वह स्थान हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है जहां पर एनकाउंटर हुआ इसलिए वारदात वाली जगह से संबंधित राज्य के हाई कोर्ट में याचिका दायर की जाए !!

 तो यह हमारी जानकारी आपको कैसी लगी आप कमेंट करके हमें बता सकते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)