T-20 World Cup 2021:आज से शुरू हो रहा क्रिकेट का महासंग्राम ||T20 World Cup 2021: The battle of cricket starts from today

 T-20 विस्तार World Cup 2021:आज से शुरू हो रहा  क्रिकेट का महासंग्राम ||T20 World Cup 2021: The battle of cricket starts from today

आज से शुरू हो रहा है क्रिकेट का महासंग्राम जिसका आयोजन पहले भारत में किया जा रहा था ,लेकिन कोरोना के चलते हुए इसका आयोजन यूएई(UAE)में किया जाएगा |सभी मैच यूएई और ओमान में खेले जायेंगे |
T20 World Cup
आज से शुरू हो रहा  क्रिकेट का महासंग्राम ||T20 World Cup 2021: The battle of cricket starts from today
टी20 वर्ल्डकप में कुल 45 मैच खेले जायेंगे | जिसमें कुल 16टीमें हैं जिनमें 8 टीमों (आयरलैंड ,पपुआ न्यू गिनी, ओमान, नीदरलैंड, श्रीलंका, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश, नामीबिया) को ग्रुप A  व ग्रुप B में तथा शेष 8(आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड , साउथअफ्रीका,वेस्टइन्डीस,अफगानिस्तान, इंडिया, न्यूजीलैंड,पकिस्तान)जिन्हें सुपर12-1 और सुपर12-2 में बाँटा गया है | ग्रुप A व ग्रुप B से जीत कर 4टीमें सुपर 12 में जाएँगी |जिसका पहला मैच ग्रुपA व ग्रुप B के ओमानऔर पपुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा |
SSSNEWS.IN
आज से शुरू हो रहा  क्रिकेट का महासंग्राम ||T20 World Cup 2021: The battle of cricket starts from today

टी20 वर्ल्डकप विस्तार :

टी20 वर्ल्डकप 2007 से खेला जा रहा है जोकि साउथअफ्रीका में खेला गया था |जहाँ फाइनल मैच में इंडिया ने  पकिस्तान को हराकर जीत हासिल की थी |जिसमें भारत ने 20ओवर में 5विकेट खोकर 157रन बनाकर पकिस्तान को 19.4ओवर में 152रन पर ऑल आउट कर दिया था |
20 वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज ने 2 बार और भारत ,पकिस्तान, इंग्लैंड,श्रीलंका ने 1-1 बार जीत हासिल की है | टी20 वर्ल्डकप में  सर्वाधिक रन (1016)श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने बनाये हैं और सर्वाधिक विकेट(37)श्रीलंका के लसित मलिंगा ने लिए हैं |टी20 वर्ल्डकप हर  2साल के बाद खेला जाता है |
ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)