उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में मौसम का रुद्रावतार, बारिश से सड़कें बनी नदियाँ ||Rudravatar of weather in Uttarakhand's Rudrapur, rivers made of rain due to rain ||

 उत्तरप्रदेश | उत्तराखण्ड

 

उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में मौसम का रुद्रावतार, बारिश से सड़कें बनी नदियाँ ||Rudravatar of weather in Uttarakhand's Rudrapur, rivers made of rain due to rain ||

SSSNEWS.IN
उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में मौसम का रुद्रावतार, बारिश से सड़कें बनी नदियाँ|

उत्तराखण्ड के कुमाऊ रुद्रपुर में भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरने से सड़कें नदियों में परिवर्तित हो गई हैं| कल्याणी नदी का भी जलस्तर बहुत बढ़ जाने के कारण आस-पास की बस्तियां भी पानी में पूरी तरह से डूब गयी हैं | सोशल मिडिया पर बहुत से जानवरों के मरने की खबर भी सामने आ रही है | जिसमें वे अचानक बाढ़ आने से खूंटे में बंधे जानवर वहीँ फस गए और उनकी मौत हो गई|
 लोगों के घरों में बहुत पानी भरे होने से लोग घरों से बहार नहीं निकल पा रहे हैं | पुलिस प्रशासन की टीमें हजारों लोगों को सुरक्षित निकाल चुकी हैं| जिसमें से करीब 150 लोगों को वहां के भूतबंगला के सरकारी स्कूलोंमें रखा गया है सभी के खाने की व्यवस्था की गई| यहाँ रेस्क्यू टामें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ भी उपस्थित हैं| यहाँ पर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है |
बारिश के पानी के कारण यहाँ की बाजार की दुकानों में पानी भर गया जहाँ दुकानदार ,दुकानों से पानी और सामान निकालते दिखाई पड़े| जिन जगहों पर खतरे का माहौल है वहां के लोगों को सतर्क रहने और जगह खाली करने को कहा है |बताया जा रहा है कि जनहानि नहीं हुई है |वहीँ एक घर में पानी से करंट फ़ैल गया जिसमें एक की मौत हो गयी है|
SSSNEWS.IN
रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी काटने की वजह से ट्रैक भी प्रभावित हुआ
वहीँ उत्तरप्रदेश के कई इलाके बारिश से बहुत प्रभावित है जिनमें लखीमपुर में हालत गंभीर है |वहां शारदा के पानी से पहले ही लखीमपुर के पलिया कस्बे में भरे पानी से परेशान थे वहीँ नेपाल से भी वनवसा के पानी छूटने की खबर है| आपको बता दें कि यहाँ पर पहले से ही बहुत ही ख़राब हालत हैं चारों तरफ पहले से ही बहुत पानी भरा हुआ है वनवसा से पानी छूटने से यहाँ के हालत और भी गंभीर हो सकते हैं |शारदा बैराज के आस-पास के हालात ऐसे हैं के वहाँ रहने वालों को वहाँ से सुरक्षित निकाला  गया है |भीरा-पलिया के रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी काटने की वजह से ट्रैक भी प्रभावित हुआ है ,स्थानीय लोग ट्रैक को बचाने के प्रयास में लगे हैं|
ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)