लखीमपुर हिंसा: आज आशीष मिश्र हुए पेस क्राइम ब्रांच के सामने | Lakhimpur Violence: Today Ashish Mishra Paes In Front Of Crime Branch |

लखीमपुर हिंसा मामले में गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा के  बेटे  आशीष मिश्रा से क्राइम ब्रांच ने आज की कई घंटो तक पूछताछ 

 







आशीष मिश्रा को 11 बजे  होना था पेश वो 24 मिनट पहले ही पहुँच गए क्राइम ब्राँच के  दफ्तर जिसमें उनसे पूछे गए कई सवाल क्राइम ब्रांच के सवालों की लिस्ट बहुत लम्बी है जिसमे मांगे गए सभी सवालों के जवाब| 

जैसा किआप लोग जानते हो की किसान आन्दोलन को चलते हुए एक साल हो गया है पर किसानो को इंसाफ नही मिला और उसके बाद 3 अक्टूबर को लखीमपुर में बहुत ही हिंसात्मक घटना हो गई .

 जिसमें 4 किसानों की तथा 4 बीजेपी समर्थकों की मौत हो गयी थी जिसका मुख्य आरोपी गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र  के बेटे आशीष मिश्रा को माना जा रहा था जोकि 9 अक्टूबर को  क्राइम ब्रांच में एस. आई. टी .द्वारा देर  रात तक आशीष मिश्रा से पूछताछ चलती रही जिसमें उनसे किये गए काफी सवालों के जवाब नहीं दे पाए और उनपर हत्या , दुर्घटना  में मौत की अपराधिक साजिश , और लापरवाही से वाहन चलाने जैसी  कई धाराओं में  उन्हें पुलिस की हिरासत में दे दिया गया है | 11 अक्टूबर  सोमवार  को कोर्ट करेगा आखिरी सुनवाई | 


आशीष मिश्रा के बेटे को जेल भेजने के बाद पुलिस और भी सख्त हो गयी है और शहर लखीमपुर में धारा 144 को लेकर पुलिस के सभी आला अधिकारी सुबह 8  बजे से ही मौजूद रहे |लखीमपुर हिंसा को लेकर प्रशासन और भी शख्त हो गया है|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)