आर्यन खान ड्रग्स केस और मुंद्रा ड्रग हॉल केस में हो रहा भेदभाव ||Discrimination in Aryan Khan Drugs Case and Mundra Drug Hall Case ||

 मुंबई | दिल्ली |

मुंड्रा ड्रग हॉल केस :आपको बता दें कि अडानी ग्रुप द्वारा संचालित गुजरात के मुंद्रा  बंदरगाह पर दो कन्टेनरों से करीब 3000 किलोग्राम हिरोइन 13 सितंबर को जब्त की गई थी |जोकि अफगानिस्तान से आई थी जिसे अफीम के सबसे बड़े अवैध उत्पादकों में से है | जिसमें 3 भारतीयों समेत 8लोगों को गिरफ्तार किया गया है |
आर्यन ड्रग्स केस :बॉलीवुड के किंग  शाहरुख़ खान बेटे आर्यन खान अपने दोस्तों के साथ 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर कर रहे थे रेव पार्टी | तभी वहां एनआईए(NIA)द्वारा उन्हें जेल भेज दिया गया | आपको बता दें कि क्रूज पर आर्यन के पास से ड्रग्स भी नहीं बरामद किया गया था |आर्यन की जमानत की अर्जी भी 2 बार ख़ारिज की जा चुकी हैं अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होनी है |

कार्यवाही में भेदभाव क्यों ?

आपको बता दें कि 3000 किलोग्राम हिरोइन जिसकी कीमत लगभग 21000 करोड़ रूपये है जोकि गुजरात के मुंद्रा  बंदरगाह से जब्त की गई है जिसमें अडानी ग्रुप पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी है |
वहींआर्यन खान को जबसे एनआईए(NIA)ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप में रेव पार्टी करते हुए अरेस्ट किया है तभी से आर्यन खान की मुश्किलें बढती जा रही हैं |
ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)