लखीमपुर खतरे के निशान से ऊपर पहुंची शारदा !! Lakhimpur :Sharda crossed the danger mark !!

लखीमपुर खतरे के निशान से ऊपर पहुंची शारदा

Lakhimpur :Sharda crossed the danger mark !!

लखीमपुर में 2 दिनों से तेज हो रही बारिश के चलते खतरे के निशान से भी ऊपर पहुंच चुकी है शारदा.

lakhimpur-sharda-crossed-danger-mark
Lakhimpur :Sharda crossed the danger mark !!


Lakhimpur :Sharda crossed the danger mark !!

आपको बता दें कि 2 दिनों से शारदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है बता दें कि बनबसा बैराज से 70 हजार क्सेयुसेस से अधिक पानी रिलीज होने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा है इस्लामिया फॉर्म जाने वाली रास्ते पर बाढ़ का पानी चलने लगा है जिससे अब यह रास्ता लगभग बंद हो चुका है नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 43 सेंटीमीटर ऊपर है 2 दिनों से बनबसा बैराज से पानी की रिलीजिंग 70 हजार से अधिक की हो रही है जिसके चलते शारदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है ! Lakhimpur :Sharda crossed the danger mark !!

जल आयोग के मुताबिक बृहस्पतिवार को दोपहर 3:00 बजे नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 47 मीटर ऊपर 170 सेंटीमीटर था बता दें कि नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण श्रीनगर गांव के ग्रामीण बहुत ही चिंतित हैं नदी किनारे होने के कारण उन्हें भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है करनाली नदी मुहाना का जलस्तर घटा तो भारत-नेपाल सीमा पर बह रही मुहाना करनाली कुड़ियाला नदियों का जलस्तर बृहस्पतिवार को कम हो गया जिससे नदी किनारे बसे गांव के लोगों ने राहत की सांस ली सुंदर नदी का जलस्तर कम होते ही नदियों के कटान शुरू कर दिया है इससे ग्रामीणों पर दोहरी मार पड़ गई है ! Lakhimpur :Sharda crossed the danger mark !!

आपको बता दें कि ग्रामीणों का कहना है कि नदियां कटान कर कई लोगों को बेघर और भूमिहीन बना रही हैं भारत-नेपाल सीमा पर मुहाना नदी के कटान कर के इलाके का भूगोल भी बदल दिया है कटान से बॉर्डर पर बसे ग्रामीणों के लिए रोजी-रोटी का संकट बढ़ता जा रहा है मंगलवार को नदी का जलस्तर तेजी से बड़ा जिसके चलते गांव में पानी घुसने लगा था नदी किनारे का नया पिंड गांव जलमग्न हो गया!

बता दें गुरुवार को जलस्तर घटने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है लेकिन गांव तक आने-जाने के लिए ग्रामीणों को अभी नाव का सहारा लेना पड़ रहा है मुहाना नदी किनारे के गांव गंगा नगर इंदिरा नगर रामनगर पुरबिया बस्ती में कटान शुरू हो गया है यहां के ग्रामीण भयभीत है और अपना सामान समेटकर पलायन की तैयारी कर रहे हैं!

बता दें धनगढी कैलाली जिले के सीतापुर नगर नगर पालिका के तहत करनाली नदी के कटान के चलते वार्ड 5 के शाहीपुर गांव में बाढ़ के खतरे को देखते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है सीमा से लगे कैलाली जिले की बीकापुर नगर पालिका के तहत करण लाल जी नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद वार्ड 5 के ताहिर पुर गांव की तरफ नदी में तेजी से कटान शुरू कर दिया है गांव में पानी भरने के खतरे को लेकर जिला प्रशासन में गांव के लोगों को टिकापुर नगरपालिका में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है !

वार्ड 8 अध्यक्ष छकुला ने बताया कि इसके अलावा वार्ड 7 सत्ती बाजार वार्ड 8 सूर्यपुर विष्णुपुर और कांतिपुर गांव में भी खतरा बना हुआ है कटान रोकने का प्रयास प्रशासन कर रही है बीकापुर प्रशासन कार्यालय के प्रमुख मोहन राय जोशी ने बताया कि नदी कटान रोकने का प्रयास जारी है इससे पूर्व भी एक पखवाड़े पूर्व नेपाली सेना नेपाल एफपीएफ नेपाल पुलिस रानी जमरा कुलरिया आयोजन समेत स्थानीय लोगों में नदी कटान रोकने को लेकर प्रयास किए थे नदी के किनारे बसे ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है !

ऐसी और भी अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट SSSNEWS.IN पर जाएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल SSSNEWSHINDI पर विजिट करें !!
Lakhimpur :Sharda crossed the danger mark !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)