Lakhimpur kheri news गोदाम और ट्रक मालिको के आगे प्रशासन ने टेके घुटने, Andesh Nagar

गोदाम और ट्रक मालिको के आगे  प्रशासन ने  टेके घुटने 

Lakhimpur kheri news in hindi (अंदेश नगर जिला लखीमपुर)एक बार फिर रसूख दार लोगो ने आम जनता का जीना मुश्किल कर रखा है, बताय जारहा है sukhbeer agro godam andesh nagar tqahirpur सुख वीर एग्रो गोदाम द्वारा ताहिर पुर अंदेश नगर खीरी

Lakhimpur-kheri-news
Andesh nagar Lakhimpur Kheri News

Lakhimpur kheri news in hindi (अंदेश नगर जिला लखीमपुर) एक बार फिर रसूख दार लोगो ने आम जनता का जीना मुश्किल कर रखा है, बताया जा रहा है  सुख वीर एग्रो गोदाम द्वारा ताहिर पुर अंदेश नगर खीरी में आम जन मानस का साधारण सा रास्ता जिसपर आम जन मानस का निकलना मुश्किल हो रखा है


जिसपर आए दिन बड़े बड़े वाहन द्वारा जाम लगा दिया जाता है जिस से यह आम रास्ता ओर भी असुरक्षित हो जाता है इस खड़नजे को  दिनभर  के लिए ट्रकों द्वारा ब्लॉक कर दिया जाता है जिस पर कई सो संख्या में बड़े बड़े ट्रक रास्ता जाम किए खड़े रहते है


पूरी खबर यहाँ देखे 

 इस साधारण से दिंखने वाले खडंजे को ट्रकों की लंबी कतार से दिन रात बन्द रखा जाता है,
स्थानीय लोगों के बार बार विरोध करने पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं होती, यहां तक पुलिस के कई अधिकारी भी उन्हीं का पक्ष लेते दिखाई देते है,


आज सुबह स्थानीय व्यक्ति चंदन प्रीत सिंह मरीज को ले जाने के लिए अपने चो पहिया वाहन से निकलने का जब प्रयास करने लगे तो ट्रक ड्राइवरों ने विरोध किया, इस रास्ते पर ट्रक लंबे समय तक खड़े रहते है जिसमे अधिकतर ड्राइवर नशे में धुत रहते है चंदन प्रीत के ज्यादा कहने पर ट्रक ड्राइवर यूनियन बना के विरोध पर उतर आए, लेकिन चंदन वहा से निकल कर पुलिस को जानकारी दी,


 लेकिन रसूख दार लोगो के चलते पुलिस ने उल्टा आकर रसूख दार लोगो का महिमा मंडन करके चंदन प्रीत को माफी मांगने को कहा जिसपर चंदन ने मना कर दिया, फिर सभी ट्रक ड्राइवरों ने चंदन प्रीत के खिलाफ मोर्चा खोला और पुलिस के साथ मिलकर मार पीट का मुकदमा लिखा दिया, 


जिस पर चंदन ने बिना किसी समझौते के जिले के आला अधिकारियों से संपर्क करके अपनी बात रखी, 
चंदन प्रीत का कहना है कि इस आम से रास्ते पर जिसपर अकेले निकलना मुश्किल है उस पर ये लोग ट्रक लाकर कई कई दिनों तक जाम रखते है, 

ऐसे में स्थानीय व्यक्ति कहा जाए, आज कल रसूख दार लोगो के चलते आम जन मानस का जीना मुश्किल हो रखा है,  शासन भी कोई सुनवाई नहीं करता, ऐसे में व्यक्ति क्या करे Lakhimpur kheri news in hindi (अंदेश नगर जिला लखीमपुर)


विवाद के कारण को जानने के लिए स्थानीय लोगों से प्रयास किया गया, जहां पर कुछ ऐसे तथ्य सामने आए जिसमें कहा गया कि इस रास्ते पर समय से पहले ट्रक लगा देने का कारण जो है, क्योंकि गोदाम खुलने का सही समय 10 या 11 बजे  सुबह का है, 


लेकिन ट्रक सुबह सात बजे से ही यंहा रास्ता जाम करके खड़े हो जाते है, इसके पीछे इस प्रकार के तथ्य सुनने में आए है कि इन ट्रकों के ड्राइवरों द्वारा, अनाज निकाल के चोरी द्वारा आसानी से बेंचा जा सके, क्योंकि मेन रोड पर ये अधिकारियों के अचानक आ जाने के डर से ये सारे कार्य यहां पर आसानी से हो जाते है, Lakhimpur kheri news in hindi (अंदेश नगर जिला लखीमपुर)


सबसे बड़ा तथ्य ये समने आया है जिसमें कुछ स्थानीय इन ड्राइवरों को शराब बेंचते है, जिस से ये उनकी शय पाकर इस रास्ते को समय से पहले ब्लॉक कर देते है, कुछ स्थानीय लोगों को मुख्य समस्या का कारण इन ड्राइवरों द्वारा शराब पी कर गाड़ी में लगे सांउड को तेज तेज ब्जा के हुद दंग कर ओर आपस में तेज तेज भदी गालियां देकर अजीब माहौल बनाना रहता है, 


जिस से स्थानीय लोग परेशान रहते है, क्योंकि इसी रास्ते से गुरुद्वारे को रास्ता जाता है साथ मे ही इसी रास्ते पर गन्ने से भरे ट्रक भी निकलते है, इन ट्रकों के खड़े होने से दूसरे ट्रक के पास से निकलने में काफी लंबे समय तक जाम लग जाता है साथ मे ही दुर्घटना के चांस भी बहुत बढ़ जाते है, ट्रकों द्वारा रास्ता न छोड़ने पर कई  मोटर सायकिल वाले गिर भी चुके है, 


ऐसे में ये ट्रकों का इस छोटे से खड़नजे पर खड़ा होना हादसे का सबब बन जाता है साथ ही ड्राइवरों द्वारा हुड़दंग भी एक मुख्य समस्या के का कारण है, स्थानीय लोग इन ट्रक ड्राइवरों के यूनियन से तथा प्रशासन की मिलीभगत की वजह से कोई स्थानीय इन सब की आवाज सही से नहीं उठा पाता, क्योंकि इन गोदाम मालिको तथा ट्रक ड्राइवरों के यूनियन की वजह से तथा स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के डर से कोई आम व्यक्ति इसमें हांथ नहीं डालना चाहता, 


कल एक स्थानीय व्यक्ति जिसका घर इस सब रास्ते के सबसे करीब और इन रास्तों के बीच आता है, उसके वाहा निकलने को लेकर हुई कहा सुनी को, बहुत बड़ा रूप देने का प्रयास किया गया, यहां तक स्थानीय पुलिस की मिली भगत की वजह से उस स्थानीय युवक के घर आकर, कहा गया कि यदि हम लोग मना न करे तो ये सब ड्राइवर आपकी एक एक ईंट उठा ले जाएंगे, 


शायद आपको पता नहीं है इन गोदाम मालिको तथा जो बड़े बड़े ट्रक खरीदने की क्षमता रखता है उसके कितने बड़े बड़े लिंक है, इन लोगो से मत उलझो चलो माफी मांग लो और ले देकर मामला रफा दफा करो, अन्यथा ये ट्रक ड्राइवर हजारों की संख्या में थाने में जायेगे, 


आपके खिलाफ रिपोर्ट लिखाएगे, ओर सहर में अभद्रता करेगे इस लिए इस मामले को यही ले देकर शांत कर लो, जिस से स्थानीय युवक चंदन प्रीत ने किसी भी प्रकार के समझौते से मना कर दिया, जिस से ट्रक ड्राइवरों ने खूब हुड़दंग मचाया, 

लेकिन प्रशासन उनके आगे घुटने टेकने पर मजबूर हो गया,  स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि हमें बस निकलने के लिए रास्ता चाहिए जिस पर प्रशासन को ध्यान देकर हमारी सहायता करे, स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर रोष है
     Lakhimpur kheri news in hindi (अंदेश नगर जिला लखीमपुर)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मोदी जी इस बार शायद मुश्किल है। (एक रिपोर्ट)